
भारत में शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हर एक बोर्ड की तरह सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट भी हाल ही में अनाउंस होने की घोषणा की गई है इस रिजल्ट को लेकर पूरे भारत में, जो केंद्र सरकार से संचालित विद्यालय है,उनके विद्यार्थियों की उत्सुकता बहुत ही ज्यादा बड़ी हुई है।
आप सभी को यह बता दें कि यह रिजल्ट आने की संभावना 17 जुलाई तक जताई जा रही है अनुभव प्राप्त व्यक्तियों का यह भी मानना है कि बोर्ड दी गई तरीकों पर अपना रिजल्ट लगभग जारी कर ही देता है। तो आप सभी इस बात से निश्चिंत हो सकते हैं कि अब 10 वीं CBSE बोर्ड का रिजल्ट घोषित होने पर ही है।
सी बी एस ई बोर्ड केंद्र का प्रमाणित बोर्ड है जिसका मुख्यालय दिल्ली में है और उस संपूर्ण भारत में इनके अनेकों विद्यालय संचालित किए जाते हैं जिनका नियंत्रण भी दिल्ली मुख्यालय से किया जाता है। अनेकों राज्यों से इस बोर्ड आधारित अन्य माध्यमों के विद्यालय भी स्थापित किया जाता है जिनका संचालन भी इसी बोर्ड की रूपरेखा आधारित होता है।
यह बोर्ड अपने रिजल्ट के लिए हमेशा पंक्चुअलिटी से पेश आता रहा है लेकिन गत वर्षों में जो बाधाएं आई वे आईं देशभर में कोरोना व्यप्ति के कारण। लेकिन धीरे धीरे जैसे ही महामारी ने अपना प्रकोप हटाना शुरू किया इसी के साथ नियमित गतिविधियों ने भी आगे बढ़ना शुरू कर दिया।