व्हाट्सएप(whatsapp) का इस्तेमाल आज के जमाने में हर कोई करता है। इसीलिए शायद दुनिया का नंबर वन मैसेज वीडियो और पिक्चर भेजने वाला नंबर वन प्लेटफॉर्म बन चुका है। लेकिन आज हम आपको 2022 की नंबर वन व्हाट्सएप(whatsapp) ट्रिक बताने वाले हैं। अगर आप लोग जानना चाहते हैं तो हमारे साथ आखरी तक जुड़े रहे।
कई बार हम सभी लोग व्हाट्सएप(whatsapp) पर कोई मैसेज गलती से भेज देते हैं और इसके बारे में हमें पता भी नहीं लगता है। लेकिन आज हम आपको व्हाट्सएप(whatsapp) की एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने वाले हैं जिसके माध्यम से आप 2 दिन बाद भी हर किसी के लिए यानी कि डिलीट फॉर ऑल ऑप्शन की मदद से मैसेज को डिलीट कर सकते हैं।
व्हाट्सएप(whatsapp) का यह नया फीचर है फिलहाल के लिए कुछ बीटा टेस्ट के लिए उपलब्ध करवाया गया है। WABetaInfo व्हाट्सएप(whatsapp) के आने वाले नए फीचर पर नजर रखता है। यहां पर व्हाट्सएप(whatsapp) यूजर्स को आने वाले सभी नए फीचर के बारे में जानकारी प्राप्त होती रहती हैं।
आने वाला व्हाट्सएप(whatsapp) का नया फीचर काफी सारे लोगों के लिए फायदेमंद साबित होने वाला है। आमतौर पर यह फीचर
ज्यादातर एक घंटा 8 मिनट 16 सेकंड के लिए होता है। लेकिन आने वाले दिनों में इसका समय बड़ाकर 2 दिन और 12 घंटे होने वाला है।
WABetaInfo की तरफ से नए फीचर को लेकर एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। फिलहाल के लिए यह नया फीचर सिलेक्टेड बीटा टेस्ट के लिए उपलब्ध करवाया गया है। लेकिन अगर सब कुछ ठीक रहता है तो जल्द ही आपको अपने व्हाट्सएप(whatsapp) पर यह नया फीचर देखने को मिल सकता है।
लेकिन आपको बता दें कि अभी तक कंपनी की तरफ से किसी भी प्रकार की ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन जल्द ही अपडेट कर दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी कुछ और नए फीचर को लेकर काम कर रही हैं। नए अपडेट आने के साथ-साथ आपका मैसेज भेजने का एक्सपीरियंस और भी अच्छा होने वाला है।