हमारे स्मार्टफोन(SmartPhone) या फिर आईफोन(Iphone) में काफी सारे ऐसे फीचर्स होते हैं जोकि हमारे काम को आसान बना देते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे फीचर के बारे में बताने वाले हैं जिसके माध्यम से आप अपनी भेजी गई फोटो में प्राइवेसी बनाकर रख सकते हैं।
आप चाहे तो अपने एक इस फोटो के किसी भी हिस्से को ब्लर कर सकते। अगर आपको नहीं मालूम है कि यह कैसे होता है तो आपको बताना चाहते हैं कि व्हाट्सएप(whatsapp) के माध्यम से आप इसे कर सकते हैं। शर्त यही है कि आपके पास एक सक्रिय व्हाट्सएप(whatsapp) अकाउंट होना जरूरी है।
इस फीचर के माध्यम से आप आसानी से कोई सी भी जानकारी छुपा सकते हैं जैसे कि कोई मोबाइल नंबर हो या फिर किसी डॉक्यूमेंट की तस्वीर में आप कोई चीज नहीं दिखाना चाहते हो या फिर आधार कार्ड की फोटो में आप कोई चीज छुपाना चाहते हो।
व्हाट्सएप(whatsapp) एप्लीकेशन की मदद से आप जब चाहे किसी भी फोटो के कोई भी हिस्से को छुपा सकते हैं। आपको बता दें कि यह आपके लिए एक महत्वपूर्ण फीचर साबित होने वाला है। ऐसा करने से आप काफी सारी परेशानियों से बच सकते हैं।
इसके लिए आपको कोई अलग से एप्लीकेशन डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। अगर आप एक आईफोन(Iphone) यूजर है तो बड़े ही आसानी से इस काम को कर सकते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं की यह सब कैसे होता है तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
1. सबसे पहले अपने आईफोन(Iphone) में व्हाट्सएप(whatsapp) ओपन करें।
2. व्हाट्सएप(whatsapp) चैट ओपन करने के बाद उस फोटो को ऐड करें जो कि आप भेजना चाहते हैं। स्टेटस की मदद से फोटो भेजने के लिए कैमरा पर क्लिक करें।
3. फोटो खुल जाने के बाद दाई और दिए गए ऊपर की तरफ पेंसिल के निशान पर क्लिक करे।
4. स्लाइडर को नीचे करते जाए जब तक आप मोजेक पैटर्न को हिट नही करते हैं। यदि दाये और पेन के चारो ओर टेसेलेशन मिलता है तो इसका मतलब सही है।
5. उस छेत्र में टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसे आप ब्लर करना चाहते हैं। यह इमेज के किसी भी भाग को पिक्सलेट
कर सकता है।
6. यहाँ पर एक ब्लैक एंड व्हाइट हिस्सा भी नजर आता है जोकि इमेज के किसी भी हिस्से के रंग को हटा सकता है।
7. इमेज एडिट होने के बाद आप सबमिट कर दीजिए।