Salary of President of India 2022: आज राष्ट्रपति के चुनाव का रिजल्ट घोषित होना है, वोटों की गणना चल ही रही है तथा इसके ही द्रौपदी मुर्मू सबसे आगे चल रही हैं। जब तक रिजल्ट आता है, तब तक आइये जानते हैं कि राष्ट्रपति को सैलरी कितनी मिलती है, कितनी छुट्टियाँ मिलती हैं तथा इनके अधिकार क्या-क्या होते हैं?
सैलरी
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो जायेगा। परन्तु इससे पहले भारत को नए राष्ट्रपति को आवश्यकता होगी जिसका चुनाव हो चुका है तथा इसका रिजल्ट आना शेष रह गया है।
वैसे तो राष्ट्रपति को कई प्रकार के भत्ते मिलते हैं तथा उन्हें विशेष प्रकार के अधिकार भी प्राप्त होते हैं। अब तक प्रत्येक सत्र में राष्ट्रपति की सैलरी अलग-अलग रही है किन्तु पिछले राष्ट्रपति की सैलरी 5,00,000 रुपये + भत्ता थी। अब देखते हैं कि इस बार नए राष्ट्रपति की सैलरी कितनी रहती है।
सुविधाएं तथा अधिकार
हमारे देश के राष्ट्रपति को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मिलती हैं, जोकि निम्नलिखित हैं:
- पाँच लाख रुपये मासिक वेतन
- जीवनभर मुफ्त मेडिकल सुविधा, आवास तथा अन्य भत्ते
- राष्ट्रपति तथा उनकी पत्नी को आजीवन पूरी दुनिया की मुफ्त यात्रा
- राष्ट्रपति के पास सदैव पाँच सिक्योरिटी के लोग
- एक कस्टमाइज्ड Mercedes Benz S600 (W221) कार
- मंत्री परिषद की सलाह पर युद्ध की घोषणा का अधिकार
इसके अतिरिक्त भी हमारे देश के राष्ट्रपति को बहुत से अधिकार प्राप्त होते हैं।
टैक्स
अधिकतर लोगों के मन में यह प्रश्न रहता ही है कि क्या राष्ट्रपति को टैक्स नहीं भरना पड़ता है, तो इसका जवाब है कि राष्ट्रपति को भी टैक्स भरना पड़ता है। आयकर अधिनियम और द प्रेसिडेंट (एमोल्यूमेंट) एंड पेंशन एक्ट 1951 भी राष्ट्रपति के वेतन में आयकर की कोई भी छूट नहीं देते हैं।
सामान्यतः राष्ट्रपति अपना वेतन स्वैच्छिक समर्पण (टैक्स की छूट) अधिनियम, 1961 के तहत संचित निधि में डाल देते हैं, जिससे वो टैक्स भरने से बच सकते हैं। अतः हम आप सभी को बताना चाहते हैं कि यह छूट उन सभी लोगों के लिए है, जो संचित निधि से अपना वेतन प्राप्त कर रहे हैं।