दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं कि देश में जीएसटी(gst) काफी सारी चीजों पर लगाया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जीएसटी(gst) होता क्या है और इस का फुल फॉर्म क्या होता है। हाल ही में आपने खबर भी सुनी होगी कि 18 जुलाई से डेहरी प्रोडक्ट्स पर जीएसटी(gst) लागू किया जाएगा।
लेकिन आखिरकार जीएसटी(gst) होता क्या है और इस का फुल फॉर्म क्या होता है इसके बारे में आज हम आपको विस्तार में जानकारी देने वाले हैं। जीएसटी(gst) एक प्रकार का इनडायरेक्ट टैक्स होता है। कॉन्स्टिट्यूशन ऑफ़ इंडिया के अनुसार किसी भी प्रोडक्ट पर टैक्स लगाने का अधिकार राज्य सरकार को होता है या फिर वस्तुओं पर कर लगाने का अधिकार सेंट्रल गवर्नमेंट के पास पहले था।
अब हम आपको बताने वाले हैं कि आखिरकार जीएसटी(gst) का फुल फॉर्म क्या होता है। जीएसटी(gst) का फुल फॉर्म होता है गुड्स एंड सर्विस टैक्स। जब से हमारे देश में जीएसटी(gst) लगना चालू हुआ है कहीं हद तक भारत का सुधार देखने को मिला है। लेकिन आपको बताना चाहते हैं कि आज भी कई जगह पर शराब पर जीएसटी(gst) टैक्स नहीं लगाया जाता है।
जीएसटी(gst) की बात करें तो इसमें तीन प्रकार के अंग होते हैं जैसे कि राज्य जीएसटी(gst), केंद्रीय जीएसटी(gst) और इंटीग्रेटेड जीएसटी(gst)। राज्य जीएसटी(gst) को सरकार लागू कर दी है और केंद्रीय जीएसटी(gst) और इंटीग्रेटेड जीएसटी(gst) को केंद्रीय लागू करती है।
बताना चाहते हैं कि हमारे देश में कुछ ऐसे सामान भी बिकते हैं जिनके ऊपर जीएसटी(gst) लगाना चाहिए क्योंकि ऐसे सामान कई बार लोगों के सेहत के लिए हानिकारक होते हैं। जाहिर सी बात है कि जीएसटी(gst) लगने पर उन सामानों का दाम बढ़ जाएगा और ऐसे में लोग उसको कम खरीदना शुरू कर देंगे।
आज की जानकारी में आपको बताया गया है कि जीएसटी(gst) क्या होता है। जीएसटी(gst) एक इनडायरेक्ट टैक्स होता है जो कि सामानों पर लगाया जाता है। इसके साथ में आपको जीएसटी(gst) का फुल फॉर्म भी बताया गया है। जानकारी पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।