
काफी दिनों से सुर्खियों में चल रही फिल्म ब्रह्मास्त्र पर फ़िल्म इंडस्ट्री और एक्टर्स के फैन्स की निगाहें टिकी हुई है। फ़िल्म में मुख्य किरदारों में दिखाई देंगे रणवीर कपूर, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय। बॉलीवुड की यह फ़िल्म शायद साउथ की नामचीन फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश भी करेगी।
हालांकि लोगों को यह उम्मीद थी है कि शायद एक हद तक यह फ़िल्म अपने कुछ मंसूबों में कामयाब भी रहे लेकिन लोगों के मन जो सवाल बार बार उठ रहे हैं वो इस बात को लेकर कि क्या डायरेक्टर ने सही काट को चुना है ! या कहीं ऐसा हो कि किसी भी लीड रोल को करने वाले के चुनाव में ऐसी गलती हो कि पूरा खर्च और स्टोरी दोनों का सत्यानाश हो जाए।
इन्ही बातों के साथ दर्शक जिस रोल मॉडल पर ज्यादा शंकाएं जता रहे हैं वह रोल है रणवीर कपूर का। हालांकि काफी फिल्मों में इन्होंने उम्मीद से बढ़कर काम भी दिखाया है लेकिन इस बार जिस फैंटसी पर वे काम कर रहे हैं उस स्टोरी को बहुत ही मजबूत लीड की जरूरत रहेगी। वहीं अगर एक भी छोटी गलती यहां हुई तो हो सकता है यह पूरी ब्रह्मास्त्र सीरीज को ही भंग कर रख दे।
कुछ सीन जो फ़िल्म से जुड़े हैं वो ओफ्फिशली बाहर आए भी हैं और काफी पोस्टर्स को भी दर्शकों के सामने लाया गया है। अब फ़िल्म में भी ज्यादा फासला नहीं बनाया जाएगा। फ़िल्म का काम भी पूरा हो चुका है यह बड़े पर्दे पर ही दिखाई जाएगी, और हो सकता है उसके बाद धीरे धीरे ott पर भी आए।