सिंगर फरनामी नाज ने जन्माष्टमी के मौके पर सभी कृष्ण भक्तों के लिए एक अपना नया गाना रिलीज किया है उनके इस नए सॉन्ग का नाम दीवानी दीवानी है फरनामी का यह नया भजन सुनने के बाद फेन्स बहुत खुश है उनकी आवाज की काबिले तारीफ तारीफ कर रहे हैं पिछले 20 घंटों में उनके इस सॉन्ग के व्यूज 150k मिल चुके हैं
देशभर में जन्माष्टमी की खूब धूम है इस मौके पर अगर कृष्ण भक्तों को नया सॉन्ग मिल जाए तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है फरनामी ने यहीं देखते हुए एक नया कृष्ण भक्ती गीत रिलीज किया है इस भजन को सुनने के बाद में फेन्स की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है

फरनामी के इस नए भजन का नाम दीवानी दीवानी है फरनामी की आवाज में यह गाना सुनकर दिल को बहुत सुकून मिलता है इस सॉन्ग के लिरिक्स राज हेंडसन और अनुज मूल्हेडा के द्वारा लिखे गए हैं उनके इस नए भजन को सुनकर फेन्स बहुत खुश है तथा उन्होंने फरनामी की जमकर तारीफ की है एक युजर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा “बहुत सुंदर आवाज में सुंदर गाना है आपका “आप उनके गाने के व्युज देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि पिछले 20 घंटों में लगभग 145 k लोग इस गाने को सुन चुके हैं जो लगातार बढ़ते जा रहे हैं
अभी कुछ समय पहले ही उन्होंने कृष्ण भजन हर हर शंभू रिलीज किया था जो फैंस को काफी पसंद आया था इसी सॉन्ग के द्वारा सुर्खियों में आई थी उस गाने को लाखों की संख्या में व्यूज मिले थे
एक समय ऐसा था कि फरनामी नाज को कोई नहीं जानता था लेकिन आज उनका कोई भी सॉन्ग रिलीज होने के बाद कुछ ही घंटों में टॉप ट्रेंडिंग में आ जाता है फरनामी अक्सर सुर्खियों में रहती है तथा ट्रोलर्स के निशाने पर भी है लेकिन वह इन सभी चीजों से बेखौफ होकर कृष्ण भक्ति में लीन अपने नए नए सॉन्ग रिलीज कर रही है
फरनामी ने सावन के महीने में अपना हर हर शंभू सॉन्ग रिलीज किया था जो कुछ मुस्लिम कट्टरपंथियों को अच्छा नहीं लगा और वह उनके निशाने पर आ गई थी कट्टरपंथीयोन ने उनके इस भजन को शरीयत के खिलाफ बताया लेकिन फरनामी टस से मस नहीं हुई अब आप सभी लोगों ने पफरनामी नाज के बारे में तो सब कुछ जान लिया है हमें कमेंट सेक्शन में बताइए कि उनका यह नया भजन आपको कैसा लगा है