कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जा रहा है। हर बार की तरह दर्शकों को यह सीजन भी काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।
मंगलवार के एपिसोड में हमे गुजरात के विमल नारणभाई हॉट सीट पर खेलते हुए नजर आए थे।
बुधवार को इन्होंने खेल की शुरुआत की थी। विमल कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 से 25 लाख रुपये जीत कर गए थे। इसके बाद हॉट सीट पर रूपिन शर्मा ने जगह बनाई थी। रूपिन शर्मा पेशे से डीजीपी है जोकि नागालैंड में कार्यरत है।
20000 के सवाल पर रूपिन शर्मा से क्रिप्टो करेंसी से जुड़ा सवाल पूछा गया था। रूपिन शर्मा पहला पड़ाव खेलकर ₹10000 जीत चुके थे। अब वह आने वाले एपिसोड में खेल का दूसरा पड़ाव खेलने वाले हैं।
₹10000 पर जो रूपिन शर्मा से सवाल पूछा गया था वह एक यूट्यूब से जुड़ा हुआ था। इसके अलावा ₹5000 के सवाल पर दो तस्वीरें दिखाई गई थी। यहां पर दो तस्वीरें दिखाई गई थी जो कि एक शाहरुख खान की तस्वीर थी और दूसरी दिलीप कुमार की तस्वीर थी।
₹3000 पर इन्वेस्टीगेशन से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था। 2000 के सवाल पर तस्वीर से जुड़ा सवाल पूछा गया था जिसमें पूछा गया था कि इनमें से कौन सा जानवर भारत में पाया जाता है। ₹5000000 की राशि जीतने के लिए भारत रत्न विजेता से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था।
लेकिन आपको बताना चाहते हैं कि 5000000 का सही जवाब कंटेस्टेंट नहीं दे पाया था और 25 लाख लेकर अपने घर गया था। हम आपके लिए कौन बनेगा करोड़पति से जुड़े रिटन अपडेट हर दिन लेकर आते रहते हैं।
बताना चाहते हैं कि विमल नारणभाई काफी अच्छा खेल खेल रहे थे। इसके अलावा शो में विमल नारणभाई अपने गर्लफ्रेंड के साथ में नजर आए थे। अमिताभ बच्चन ने इस बात पर मजाक करते हुए कहा था कि कौन सी डेटिंग एप से आपने इन्हें पाया था।
अमिताभ बच्चन ने कहा कि मैंने घर जाकर इस एप्लीकेशन के बारे में काफी ज्यादा सर्च किया था लेकिन मुझे यह मिल नहीं पाया था।
अगर आपको हमारी कौन बनेगा करोड़पति से जुड़ी रिटन अपडेट अच्छी लगी है तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करने का प्रयास करें। हमारे जानकारी पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद।