सोशल मीडिया पर आए दिन सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी कपड़ों के चलते चर्चा में बनी रहती हैं। इंटरनेट पर अपने बोल्ड अंदाज के मशहूर उर्फी अपने कपड़ों के साथ कुछ न कुछ प्रयोग करती रहती हैं। उनके इन प्रयोगों के चलते कई बार उन्हें आलोचनाओं और ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है। एक बार फिर उस पर जावेद चर्चा का विषय बनी हुई है लेकिन इस बार चर्चा का विषय उनकी ड्रेसिंग सेंस नहीं बल्कि उन्हें ब्लैकमेल करने वाला एक शख्स है जो उनसे अश्लील वीडियो की मांग कर रहा था।
उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर एक शख्स के साथ अपनी बातचीत की कुछ स्क्रीनशॉट साझा किए हैं जो उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा है और उनसे उनके अश्लील वीडियो की मांग कर रहा है। एक्ट्रेस ने उस व्यक्ति की एक तस्वीर भी साझा की है, जो उनसे वीडियो कॉल करके समझौता करने की बात कर रहा है। उर्फी जावेद ने इस शख्स कान्हा अधिकारी के तौर पर नहीं बताया है लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा है कि यह व्यक्ति पंजाब की इंडस्ट्री का है।
उर्फी जावेद इंस्टाग्राम पर पोस्ट में मदद की गुहार की है। उन्होंने यह भी कहा कि मैंने पहले भी एक एफ आई आर दर्ज करवाई थी जिसके बाद उस शख्स के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई उर्फी जावेद ने कहा कि मैंने गुड़गांव पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। 14 दिन हो गए हैं अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अभी यह भी कहा कि जो व्यक्ति महिलाओं के साथ ऐसा व्यवहार कर रहा है उसके खिलाफ पुलिस ने अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की।
उर्फी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने दावा किया है कि एक शख्स उन्हें वीडियो सेक्स के लिये 2 साल से ब्लैकमेल कर रहा है उर्फी ने बताया कि यह आदमी मुझे लंबे समय से परेशान कर रहा है। दो साल पहले किसी ने मेरी तस्वीर से छेड़छाड़ शुरू कर उसे शेयर करना शुरू कर दिया। उर्फी ने बताया कि यह शख्स पिछले 2 सालों से उन्हें कुछ तस्वीरों के लिए कर ब्लैकमेल कर रहा है उसने उर्फी की कुछ तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर उसे ब्लैकमेल कर रहा है साथ ही शख्स ने धमकी दी कि अगर उसकी शर्त नहीं मानी गई तो वह इस फोटो को वायरल कर देगा व्यक्ति ने उससे तस्वीर के बदले वीडियो सेक्स की अपील की।