Trishakar Madhu:- पहले MMS हुआ लीक और अब भोजपुरी एक्ट्रेस का ये गाना हो रहा अत्यधिक वायरल
दरअसल,हम यह बात कर रहे हैं कुछ दिन पहले न्यूड वायरल हुए त्रिशकर मधु के वायरल एमएमएस के बारे में जिसको लोगो ने बहुत बढ़ चढ़ कर देखा लेकिन आज कल उसी अभिनेत्री का एक गीत सोशल मीडिया पर बहुत अधिक वायरल हो रहा है, जो कुछ ही समय में 50 लाख बार देखा गया जा चुका है

गाने का नाम ए राजा जाए न बहरिया है जिसमें उन्होंने राकेश मिश्रा के साथ परफॉर्म किया इस वजह से आज कल ये बहुत चर्चा में रहती है, लोगो को इन के द्वारा दिए गए हॉट एंड बोल्ड सीन बहुत पसंद आ रहे हैं उन के द्वारा गाने में बहुत हॉट और मोहक अभिनय किया गया है ये भोजपुरी क्षेत्र में बहुत प्रसिद्ध अभिनेत्री है इनका सबसे अधिक मशहूर गाना केतना के खुश करबू है…
.आपको बता दें-त्रिशाकर मधु को बिहार के लोगों ने खूब सराहा और उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया है आज त्रिशाकर मधु भोजपुरी सिनेमा जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं और वह लगभग भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के हर बड़े से बडे एक्टर के साथ काम कर चुकी हैं और उनके पास इस वक्त कई प्रोजेक्ट्स भी हैं
जिस पर वह जी जान से काम कर रही हैं, त्रिशाकर मधु लगातार सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं ,और अपने प्रशंसकको के लिए कुछ ना कुछ पोस्ट करती ही रहती हैं, त्रिशाकर मधु के चाहनेवाले भी उनकी खूबसूरती और अदाओं की जमकर प्रशंसा करते हैं….