कोलकाता घूमने का प्लान अगर आप बना रहे हैं तो आप सही जगह पर आए हैं। कोलकाता को सिटी ऑफ जॉय के नाम से भी जाना जाता है। कोलकाता हुगली नदी के पूर्वी तट पर स्थित पश्चिम बंगाल की राजधानी है।
दिल्ली के बाद कोलकाता भारत का सबसे बड़ा शहर है। कोलकाता में स्थित ईडन गार्डन दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।
भारत में सबसे पहले मेट्रो ट्रेन कहां चली थी
भारत में सबसे पहले मेट्रो ट्रेन कोलकाता में चली थी। कोलकाता एकमात्र ऐसा शहर है जहां पर आज भी सड़कों पर ट्राम चलती है। भारत की सबसे बड़ी और बहुत ही शानदार पुस्तकालय कोलकाता में स्थित है।
- विक्टोरिया मेमोरियल
जब भी हम कोलकाता के बारे में सोचते हैं तो हमारे दिमाग में सबसे पहले 2-3 नाम आते हैं और इनमें से एक है विक्टोरिया मेमोरियल। महल के चारों तरफ आपको बाग बगीचे और झील देखने को मिलते हैं जोकि दर्शकों का मन अपनी तरफ खींच लेते हैं।
रात के समय और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आता है
रात के समय विक्टोरिया मेमोरियल दिन के मुकाबले और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आता है। अगर आप विक्टोरिया मेमोरियल देखना चाहते हैं तो शाम का नजारा बहुत ही ज्यादा सुंदर होता है।
- हावड़ा ब्रिज
हावड़ा ब्रिज देश के साथ साथ पूरी दुनिया में मशहूर है।
हावड़ा ब्रिज दुनिया का एकमात्र ऐसा ब्रिज है जो बिना पिलर के टिका हुआ है। इसके नीचे आपको एक भी पिलर नहीं दिखाई देता है। शायद इसीलिए हावड़ा ब्रिज को तैरता हुआ पुल भी कहा जाता है।
हावड़ा ब्रिज क्यों लोकप्रिय है
इतिहास में अभी तक हावड़ा ब्रिज को लेकर कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। इस ब्रिज का निर्माण 1937 में शुरू हुआ था और 1942 में जाकर खत्म हो गया था।
ब्रिज को बनाने में कितना स्टील खर्च हुआ था
हावड़ा ब्रिज को बनाने में लगभग 265000 टन स्टील का इस्तेमाल हुआ था। हावड़ा ब्रिज हावड़ा और कोलकाता को एक साथ जोड़ने का काम करता है।
3.दक्षिनेस्वर मंदिर
हुगली नदी के तट पर स्थित यह मंदिर कोलकाता के धार्मिक स्थलों में से एक है। दक्षिनेस्वर मंदिर को काली माता को समर्पित किया गया है।
मंदिर के निर्माण में कितना खर्चा हुआ था
मंदिर के निर्माण में लगभग 9 लाख रुपये का खर्चा हुआ था। इस मंदिर को बनाने में लगभग 8 साल लग गए थे।
- बेलूर मठ
बेलूर मठ में आकर आपको शांत वातावरण का अनुभव प्राप्त होता है। बेलूर मठ का निर्माण स्वामी विवेकानंद जी ने 1898 में करवाया था। स्वामी विवेकानंद जी ने अपने जीवन के आखिरी पल इसी मठ में गुजारे थे।
- अलीपुर चिड़ियाघर
अलीपुर चिड़ियाघर विक्टोरिया मेमोरियल से काफी ज्यादा नजदीक है। अलीपुर चिड़ियाघर को कोलकाता चिड़ियाघर के नाम से भी जाना जाता है।
भारत का सबसे पुराना चिड़ियाघर है
अलीपुर चिड़ियाघर भारत का सबसे पुराना चिड़ियाघर है और यहां पर आपको रॉयल बंगाल टाइगर, मगरमच्छ, शेर, हाथी, जिराफ्फ़, मोर और कई प्रकार के पंछी देखने को मिलते हैं।
अलीपुर चिड़ियाघर का प्रवेश शुल्क कितना है
5 साल के बच्चे का प्रवेश शुल्क ₹10 है और बड़ों के लिए प्रवेश शुल्क ₹30 हैं।
- कालीघाट मंदिर
यह मंदिर कोलकाता के काली घाट में स्थित है और मां काली को समर्पित किया गया है। पौराणिक कथाओं के अनुसार इसी स्थान पर माता सती के दाहिने पैर की उंगली गिर गई थी। इस वजह से कालीघाट मंदिर को देश के 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है।
- ईडन गार्डन
1864 में बना क्रिकेट स्टेडियम देश का सबसे पुराना और दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। यहां पर लगभग 68,000 लोगों की बैठने की जगह है। कुछ समय पहले ईडन गार्डन देश का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम हुआ करता था।
लेकिन अहमदाबाद में सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनने के बाद ईडन गार्डन दूसरे नंबर पर आ गया है।
भारत में सबसे पहले क्रिकेट मैच कहां खेला गया था
भारत में सबसे पहले क्रिकेट मैच ईडन गार्डन में ही 1934 में खेला गया था। पहले ईडन गार्डन एक फुटबॉल स्टेडियम हुआ करता था लेकिन बाद में ऑफिशियल तरीके से क्रिकेट स्टेडियम घोषित कर दिया गया।