
नेहा शर्मा बॉलीवुड की एक जानी-मानी हस्ती है जिसके बारे में बॉलीवुड का या बॉलीवुड में दिलचस्पी रखने वाला हर कोई जानता है। नेहा शर्मा अक्सर अपने फोटोस की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है लेकिन इस बार जो उनकी तस्वीर सामने आई है उसे देखकर शायद आप बोखला जायेंगे।
ज़रूर पढ़ें:
पानी को भी पानी पानी कर रही है श्रीले शेटिया, क्यूट और हॉटनेस का बताया
जी हां जैसा कि आपने थंबनेल में देखा नेहा शर्मा ने एक पोस्ट अपने बेडरूम से शेयर की है जिसमें उन्होंने 2 पीसेज से ज्यादा कुछ नहीं पहन रखा। नेहा शर्मा ने यह फोटो शेयर करते हुए शायद गर्मी को सेलिब्रेट करने का अपना अंदाज सभी के सामने शेयर किया लेकिन कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आया और लोगों ने ट्रोलिंग करना शुरू कर दिया।
नेहा शर्मा की यह तस्वीर बढ़-चढ़कर सोशल मीडिया पर शेयर भी की गई वहीं इस तस्वीर की वजह से उन पर कई ताने भी कसे गए जिसकी मुख्य वजह है इनके कम कपड़ों का भी पारदर्शी होना दरअसल देखने वालों को यह कपड़े काफी ज्यादा पारदर्शी लगते हैं लेकिन नेहा शर्मा ने यह बताया कि यह कपड़े पारदर्शी नहीं है बल्कि कपड़े स्किन कलर से ऐसे डिजाइन किए गए हैं कि ये पारदर्शी नजर आते हैं।
अभिनेत्रियों में बढ़ रही प्रतिस्पर्धा का ही एक परिणाम हम इस तस्वीर को कह सकते हैं जिसका कारण है बॉलीवुड में आजकल की अभिनेत्रियों का बढ़-चढ़कर सोशल मीडिया पर बना रहना और एक से बढ़कर एक पोस्ट डालना।