
आपने जो अभी टाइटल पड़ा वह टाइटल दरअसल भारत की ही एक मशहूर अभिनेत्री नीतू चंद्रा के बारे में था जी हां यह नीतू चंद्रा वहीं अभिनेत्री है जो ओय लकी लकी ओय जैसी मशहूर फिल्मों में काम कर चुकी है और अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के साथ को एक्टर के रूप में भी काम कर चुकी है एक्ट्रेस का कहना है कि काफी ज्यादा अवार्ड मिलने के बाद भी जब इन्हें इंडस्ट्री से नकार दिया गया और कोई काम मिलने की सूरत में नहीं आया।
ऐसी परिस्थिति में उन्हें इस तरह के ऊपर भी आए जिसमें उन्हें पेट वाइफ बनने को कहा गया। हंगामा में उनके हुए इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा खुलासा किया की अनेकों जगहों से उन्हें पेड़ वाइफ बनने का ऑफर मिला वह बताती है कि एक बिजनेसमैन ने उन्हें 2500000 रुपए महीना तक देने की बात कह दी थी।
ज़रूर पढ़ें:
पानी को भी पानी पानी कर रही है श्रीले शेटिया, क्यूट और हॉटनेस का बताया
नीतू चंद्रा बताती है कि उन्हें एक डायरेक्टर ने ऑडिशन के लिये बुलाया और आधे घण्टे में ही यह कहकर नकार दिया कि वे यह नहीं कर सकती। इस बारे में नीतू चंद्रा का मानना है कि उन्हें केवल इस लिए बुलाया गया था कि उन्हें नकार कर उनका मनोबल कम किया जा सके।
उनके फैंस इस बात से काफी प्रभावित हुए और अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। तो कई लोगों के यह भी कयास है कि यह सब बातें उनके लिए इंडस्ट्री में वापसी का एक रास्ता है यह बहाने हैं जिनसे वे खुद को सुर्खियों में लाकर इंडस्ट्री को फिर से वही पुराना चेहरा देना चाहते हैं।