काफी दिनों से जो टीजर(teaser) लॉन्च होने पर था। उसे फिल्म मेकर प्रशांत वर्मा ने रिलीज कर दिया है। ये उनकी अब तक की सबसे बड़ी फ़िल्म है। टीजर रिलीज होते ही फिल्म सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगी है। मेकर्स का कहना है कि फिल्म को बनाने में 12 करोड़ का खर्चा आया है। लेकिन टीजर को देखकर व्यूअर्स का कहना है कि फिल्म का वीएफएक्स रिसेंट में बनी कई बड़े बजट के फिल्मों से बेहतर है। फैंस इस फिल्म के टीजर की तुलना आदिपुरुष के वीएफएक्स से भी कर रहे हैं।
केवल वीएफएक्स ही नहीं बल्कि फिल्म की भावनाओं में बहकर लोग यहां तक कह रहे हैं कि यह फिल्म आदि पुरुष से लाख हाथ बेहतर है। जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि फिल्म का मुख्य किरदार हनुमान जी से प्रेरित बताया जा रहा है। टीजर के बैकग्राउंड में प्राचीन काल से लेकर वर्तमान काल की कहानी को मिक्स-अप करके दिखाने की कोशिश की गई है। फिल्म में शानदार वीएफएक्स और म्यूजिक के साथ जबरदस्त बैकग्राउंड देखने को मिला है। फिल्म के टीजर से हॉलीवुड फिल्मों की झलक देखने को मिल रही है। इससे कॉपी फ़िल्म की सम्भावनाएँ भी नज़र आ रही है।

फिल्म के प्रोड्यूसर का कहना है कि वो काफी सारे किरदारों को एक साथ मिलाकर प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स बना रहे हैं। उन्होंने कहा है कि मैं ऐसी फिल्में बनाने पर विचार करता हूं जो ग्रंथो या महाकाव्यों से प्रेरित होती हैं। हनुमान के रूप में हम पहली बार इस कॉन्सेप्ट की पूरी फिल्म बना रहे हैं। मैं काफी सारे कैरेक्टर्स को मिलाकर एक सिनेमैटिक यूनिवर्स बना रहा हूं। जिससे यह अवेंजर्स की तरह ही जाल बन जाए। ये सभी कैरेक्टर्स को हम मार्डन समय के हिसाब से दिखाएंगे। मेरे बारे में कहा जाता है कि मेरी फिल्मों के सिर्फ ट्रेलर और टीजर ही अच्छे होते हैं लेकिन इस बार टीजर और ट्रेलर से बेहतर फिल्म बना के दिखा दूंगा। प्रशांत का कहना है कि ये एक तेलुगु फिल्म नहीं बल्कि इंटरनेशनल फिल्म है। यह फ़िल्म कई भाषाओं में आएगी ऐसा भी दावा किया जा रहा है।