
श्रीले शेटिया अब एक नामचीन चेहरा बन चुका है जो काफी समय से लोगों की लोगों की निगाहों में बना हुआ है। जहां एक और बॉलीवुड की किश्ती डूबती नजर आ रही है वहीं श्रीले शेटिया का अंदाज इसको बिल्कुल अलग कर रख देता है।
श्रीले शेटिया ने हाल ही में अपने इंस्टा एकाउंट पर एक ऐसी वीडियो पोस्ट करी है जिसमें वो बहुत ही ज्यादा आकर्षक लग रही है। उनका चेहरा मासूमियत के साथ साथ ग्लेमर से भरा हुआ नजर आ रहा है। और उनको एक नए दौर का स्वरूप बनाकर भी पेश किया जा रहा है।
श्रीले शेटिया ने यह सीन अपने पूल में बनाकर शेयर किया है जिसमें उनकी अदाएं लब्धप्रतिष्ठ हैं । वे पानी को अपने हाथों से धकेलते हुए अपनी क्यूटनेस में चार चांद लगा रही है। और साथ ही खुद को खाली टाइम में एन्जॉय का नया साधन भी दे रही है। श्रीले शेटिया को इस वीडियो में अपनी किसी भी तरह की सीकन को छोड़कर मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है।
श्रीले का यह रूप हर किसी को पसन्द आ रहा है बच्चों से लेकर बूढ़ों तक हर कोई इनकी अदाओं का दीवाना बनने को तैयार है । और साथ ही इनके फैंस को इनके किसी नए प्रोजेक्ट का इंतज़ार है। शायद श्रीले अभी किसी प्रोजेक्ट पर काम कर भी रही है क्योंकि उनको काफी बार शूटिंग साइट्स में जाते हुए कैप्चर किया जा चुका है।