शिल्पा शेट्टी अक्सर विवादों से घिरी रहती है कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर तो कभी अपने पति राज कुंद्रा को लेकर। उनकी निजी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव आए हैं और विवादों से घिरी रहती है ऐसा ही एक 15 साल पुराना विवाद था जिससे कोर्ट में आज होने इस कैस से राहत दे दी ।
यह 15 साल पुराना विवाद है शिल्पा शेट्टी और हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेर से जुड़ा हुआ । 15 साल पहले उन पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा था जो मुकदमा आज तक चल रहा था परंतु आज कोर्ट ने फैसला करते हुए कहा है कि इस मामले में शिल्पा शेट्टी निर्दोष है आखिरकार शिल्पा शेट्टी को अश्लीलता फैलाने वाले आरोप से राहत मिल गई है।
दरअसल 15 साल पहले सन 2007 में शिल्पा शेट्टी और रिचर्ड गेर एक शो में साथ नजर आए थे प्रोग्राम के दौरान रिचर्ड गैर बार-बार शिल्पा शेट्टी के गले लग रहे थे और उन्हें किस कर रहे थे जिसकी वजह से दोनों पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया गया शिल्पा शेट्टी और रिचर्ड गैर के खिलाफ दो केस राजस्थान में और एक केस गाजियाबाद में द्रज हुआ था।
15 साल बाद मजिस्ट्रेट कोर्ट ने शिल्पा शेट्टी को सभी आरोपों से बरी कर दिया । कोर्ट का कहना है कि इस कुक्रम में वे शामिल नहीं थी। कोर्ट ने कहा कि जब रिचर्ड गेर ने शिल्पा शेट्टी को किस किया तो वह खुद स्तब्ध रह गई थी। उनकी इस तरह की कोई प्लानिंग नहीं थी। यह केस पहले राजस्थान और गाजियाबाद में थी बाद में शिल्पा शेट्टी के गुजारिस इस केस को मुंबई ट्रांसफर कर दिया गया था।