भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (rishabh pant) और बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के बीच सोशल मीडिया पर वॉर तेज हो गया है उर्वशी रौतेला ने पहले इंटरव्यू में RP शब्द का इस्तेमाल किया था जिसके बाद लोगों ने इसे ऋषभ पंत से जोड़ लिया कुछ की घंटों बाद सोशल मीडिया पर एक इंस्टाग्राम पर स्टोरी वायरल हुई यह स्टोरी ऋषभ पंत कि बताई गयी इस इंस्टाग्राम स्टोरी में हैशटैग मेरा पीछा छोड़ दो बहन और हैशटैग झूठ की भी हद होती है लिखा गया था अब दोनों के बीच सोशल मीडिया पर घमासान मचा दोनों एक दूसरे के विरुद्ध कमेंट कर रहे हैं

ऋषभ पंत के इस कमेंट का जवाब देते हुए उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर ट्वीट किया की छोटू भैया तुम्हें बैट बॉल खेलने चाहिए और ना मैं कोई मुनि हु जो बदनाम हो जाऊँगी उर्वशी रौतेला ने हैस्टेग रक्षा बंधन मुबारक हो और हैस्टेग RP छोटू भैया भी लिखा इससे पहले भी उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू में RP शब्द का जिक्र किया था
उर्वशी रौतेला ने इंटरव्यू में कहा था मैं वाराणसी में शूटिंग कर दिल्ली आई थीजहां मेरा शो होना था मैंने पूरे दिन शूटिंग की और 10 घंटे की शूटिंग के बाद जब मैं होटल पहुंची तो थक गई थी और मैं सो गई मिस्टर आरपी आए और वह लॉबी में मेरा इंतजार कर रहे थे उन्होंने कई बार मुझे कॉल किया लेकिन मुझे पता ही नहीं चलमुझे अच्छा नहीं लगा फिर मैंने उनसे बात की और कहा कि जब आप मुंबई में आओगे तब हम मिलेंगे फिर हम वहां मिले भी लेकिन तब तक मीडिया में ये बातें सामने भी आ चुकी थी
इसके बाद ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर स्टोर शेयर करते हुए लिखा है की लोग फेमस होने के लिए और सुर्खियों में रहने के लिए कितना झूठ बोलते हैं ऐसे लोग फेमस होने के लिए कितना झूठ बोलते हैं इसे सुनकर काफी दुख होता है झूठ बोलने वालों को मेरी शुभकामनाएं बाद में ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम की स्टोरी में हैस्टेग मेरा पीछा छोड़ दो बहन और हैस्टेग झूठ की भी कोई लिमिट होती है ऋषभ पंत ने इस तरह की पोस्ट शेयर की पोस्ट कुछ देर बाद ऋषभ पंत ने यह डिलीट भी कर दी लेकिन कुछ लोगों ने इस पोस्ट के स्क्रीनशॉट ले लिए थे जिसके बाद यह पोस्ट सुर्खियों में बनी हुई है