जैसा कि हमने देखा है की गर्मी के मौसम में बार-बार लाइट चली जाती है। कुछ घरों में लाइट जाने पर इनवर्टर भी लगे होते हैं लेकिन मार्केट में इनवर्टर के अलावा और भी काफी सारे विकल्प उपलब्ध है जिसके बारे में हम बात करने वाले हैं।
हम बात कर रहे हैं रिचार्जेबल एलइडी बल्ब के बारे में। गर्मी के मौसम में लाइट जाने पर आपके घर में अंधेरा हो जाता है तो उस समय पर रिचार्जेबल बल्ब आपके घर को रोशन कर सकते हैं। रिचार्जेबल बल्ब एक बार चार्ज होने पर 4 से 5 घंटा आराम से चलते हैं।
यहां पर हमे रिचार्जेबल बल्ब पर 6 महीने की वारंटी देखने को मिलती है। इसका मतलब एक बार चार्ज होने के बाद यह बल्ब बिना बिजली के चल सकते हैं। इसके अलावा रिचार्जेबल बल्ब कहीं ना कहीं आपके बिजली के बिल को कम करने में भी सहायता करते हैं।
आज जो बल्ब हम आपको बताने वाले हैं वह अमेजन पर उपलब्ध है।
Halonix Cool Day Light Inverter Rechargeable Emergency Led Bulb :
इसकी कीमत मात्र ₹380 हैं। यह 9 वाट का रिचार्जेबल इनवर्टर एलइडी बल्ब है। पावर कट के दौरान 4 घंटे लाइट का बैकअप दे सकता है। इसको चार्ज होने में 8 से 10 घंटा लगता है और यहां पर 6 महीने की वारंटी मिलते हैं।
WINTER LED Inverter Rechargeable Emergency Led Bulb :
इसकी कीमत 349 रुपीस बताई जा रही है। यह 12 वाट का रिचार्जेबल इमरजेंसी बल्ब है। 4 घंटे तक लाइट देने का दावा करता है और इसको चार्ज होने में कम से कम 8 से 10 घंटे का समय लगता है। यहां पर 6 महीने की वारंटी दी गई।
Phyllo 9watt Inverter Rechargeable Emergency led Bulb :
इसकी कीमत मात्र ₹170 बताई जा रही है। 3.5 घंटे तक यह एलईडी बल्ब आराम से इमरजेंसी में काम कर सकता है। इसको चार्ज होने में कम से कम 8 से 10 घंटा लगता है। यह 9 वाट का बल्ब है और 220-240 वॉल्ट्स पर काम करता है।
अगर आप भी 2022 में इस साल अपने घर को रोशन करना चाहते हैं और साथ ही साथ बिजली के बिल को काफी हद तक कम करना चाहते हैं तो हमारी आज की जानकारी आप सभी के लिए बनाई गई है।