कॉमेडी के बादशाह राजू श्रीवास्तव काफी दिनों से मुश्किल घड़ी से गुजर रहे थे। पिछले कुछ दिनों से राजू श्रीवास्तव काफी ज्यादा बीमार चल रहे हैं। यहां तक कि कुछ लोगों ने उनकी मौत की खबर भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर थी।
राजू श्रीवास्तव की पत्नी द्वारा इस बात को लेकर कहा गया है कि राजू श्रीवास्तव की मौत की खबरें एकदम झूठी है और वह अभी जिंदा है। राजू श्रीवास्तव जिंदा है लेकिन अभी भी मौत से लगातार लड़ रहे हैं। लेकिन हाल ही में एक खबर सामने आई है।
खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि राजू श्रीवास्तव की हेल्थ में अब पहले से भी ज्यादा सुधार देखने को मिल रहा है। राजू श्रीवास्तव के भाई दीपू श्रीवास्तव और खुद शेखर सुमन ने सोशल मीडिया पर इस बात की खबर शेयर की है।
शेखर सुमन ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि राजू श्रीवास्तव की तबीयत पहले से ज्यादा अच्छी दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि भारत की जनता ने जो शेखर सुमन की ठीक होने की प्रार्थना की थी वह कहीं ना कहीं अब काम आ रही है।
लेकिन बता दे की राजू श्रीवास्तव आज भी एम्स हॉस्पिटल के आईसीयू में एडमिट है। बताया जा रहा है कि बेस्ट डॉक्टर और न्यूरो सर्जन लगातार इनकी देखभाल में लगे हुए हैं। जिस प्रकार खबर सुनने में आ रही है उस हिसाब से अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजू श्रीवास्तव बहुत जल्दी सही हो कर घर आ सकते हैं।
इससे पहले भी एक खबर सामने आई थी कि राजू श्रीवास्तव को वेंटीलेटर मशीन पर रखा गया है। इस बात से अंदाजा लगाया जा रहा था कि राजू श्रीवास्तव अब लंबे समय तक नहीं टिकने वाले हैं। क्योंकि वेंटिलेटर पर ज्यादातर मरीजों को अंतिम घड़ी में ही रखा जाता है।
लेकिन हो सकता है कि राजू श्रीवास्तव की बीमारी को कवर करने की क्षमता ज्यादा अच्छी है। कहीं ना कहीं इसका रिजल्ट सामने देखने को मिल रहा है। लगातार आप सभी के लिए राजू श्रीवास्तव अपडेट लेकर आते रहेंगे।