पेपर बैग डे की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाये। हर साल 12 जुलाई को पेपर बैग डे मनाया जाता है इस बात की जागरूकता बढ़ाने के लिए की हमें पेपर बैग का इस्तेमाल प्लास्टिक बैग के मुकाबले ज्यादा करना चाहिए। आज की तारीख में प्लास्टिक बैग काफी ज्यादा पोलुशन बड़ा रहा है। चाहे एयर पोलुशन हो या फिर वाटर पोलुशन हर तरफ पोलुशन बड़ रहा है।
पेपर बड़ डे के दिन हर किसी को इस बात को ध्यान में रखते हुए पेपर बैग बाटा जाता है ताकि लोगो को पेपर बैग की अहमियत के बारे में पता चल सके। इसके अलावा अलावा घर घर जाकर पेपर बैग बाटा जाता है। इस दिन हर कोई एक दूसरे को संदेश भेजता है की पेपर बैग का इस्तेमाल करना चाहिए।
1852 में पहली बार अमेरिकन इन्वेंटर द्वारा पेपर बैग मशीन का निर्माण किया गया था। वही 1871 में एक दूसरी पेपर बैग मशीन का निर्माण किया गया था। हमारे दुनिया में बहुत से लोग ऐसे है जिन्होंने अब प्लास्टिक बैग छोड़कर पेपर बैग का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। हर साल इसीलिए 12 जुलाई को पेपर बैग डे मनाया जाता है।
लोगो के बिच में जागरूकता बड़ाई जाती है की पेपर बैग का इस्तेमाल करना चाहिए। पेपर बैग सम्पूर्ण तरीके से eco फ्रेंडली होते है और प्लास्टिक का कम इस्तेमाल करने में सहायता करता है। पेपर बैग को हम 100 % तक recycle भी कर सकते है। मात्र एक महीने में इन्हे डिकम्पोज़ किया जा सकता है।
प्लास्टिक बैग के मुकाबले पेपर बैग बनाने में कम एनर्जी का इस्तेमाल होता है। जानवरो के लिए भी पेपर बैग हानिकारक नहीं होता है। जैसा की आप सभी देख चुके है की एक पेपर बैग का इस्तेमाल करने से हमारी दुनिया को कितना बड़ा लाभ होता है। अगर आपको ये विशेष त्यौहार जानकारी पसंद आयी है तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। आप सभी को पेपर बड़ डे की हार्दिक शुभकामनाये।