पाकिस्तान ( pak )का युद्ध पोत भारत की तरफ अग्रसर देखा गया जिसके बाद भारतीय सेना हरकत में आई और ऐसा जवाब दिया जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि चीन ने ताइवान के ऊपर हमला करने जैसी स्थिति बना रखी है चीन ने ताइवान को घेरने के सारे उपबंध कर लिया है ऐसे में पाकिस्तान ने मौके का फायदा उठाने की सोच कर अपना एक युद्धपोत भारत की तरफ भेजा जिस युद्धपोत को भारत की तरफ भेजा गया उसका नाम आलमगीर था।
कहा जा रहा है कि युद्धपोत पाकिस्तान से संकेत मिलने के बाद में भारतीय तत्वों की तरफ बढ़ने लगा जो कि शायद एक अंतरराष्ट्रीय युद्ध होने का संकेत था यह पाकिस्तान का जाना माना युद्धपोत है इसके तुरंत बाद भारतीय कोस्ट गार्ड हरकत में आए और उन्होंने अपनी तरफ बढ़ रहे युद्ध पोत को रडार में लिया और उसे वापस जाने की चेतावनी दी चेतावनी मिलते ही आलमगीर नाम का यह युद्धपोत अपनी सीमा की तरह वापस बढ़ने लगा शायद क्रीव के मेंबर्स को यह पता चल गया होगा कि इस तरफ बढ़ना न सिर्फ उस युद्धपोत के लिए बल्कि पूरे देश को भारी पड़ सकता है।
पाकिस्तान के द्वारा की गई इस नापाक हरकत की वजह से पूरा देश सचेत हो गया है और जगह जगह है मिल रही खबरों से यह कयास लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान ने शायद युद्ध छेड़ने की यह नीति बनाई होगी। लेकिन परिस्थितियों को भांप कर यह समझ में आया होगा कि भारत से अभी पंगा लेने का मतलब है सर्वनाश।