जन्माष्टमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। इस साल जन्माष्टमी के त्यौहार पर काफी कुछ अलग देखने को मिलने वाला है। जन्माष्टमी के त्योहार पर इस साल कहीं पर काला अंधेरा देखने को मिलेगा तो कहीं पर श्री कृष्ण के चमत्कार का प्रकाश देखने को मिलेगा।
जन्माष्टमी के त्यौहार पर इस बार कुछ ऐसा किया गया है कि कंस का कारागार और उनके सैनिकों का भय दिखाई देगा। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु इस बार द्वापर काल का एहसास करने वाले हैं।
जैसा कि हम आपको बता ही चुके हैं कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा।
इस साल भारी मात्रा में लोग मथुरा श्री कृष्ण के दर्शन करने आएंगे। श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान द्वारा इस बार द्वापर काल का एहसास करवाया जाएगा।
गर्भ गृह के बाहरी हिस्से को इस बार इस प्रकार सजाया जा रहा है कि आप सभी को द्वापर काल का एहसास होने वाला है। गर्भ गृह मंदिर में इस बार रात का अंधेरा और सैनिकों का पहरेदार इस प्रकार की भावना का अहसास होने वाला है।
पहली बार गर्भ गृह मंदिर के आसपास के दरवाजे को कुछ अलग तरीके से सजाया गया है। हर तरफ आप सभी को खौफ का अंधेरा देखने को मिलने वाला है।
ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को इस बात का एहसास हो पाए की कैसे वासुदेव पूरब दिशा की ओर भगवान श्री कृष्ण को यमुना के माध्यम से गोकुल लेकर गए थे।
वर्तमान की बात करें तो आज भी लाल पत्थर की दीवारों पर दरवाजा यमुना स्थान पर स्थित है। इसे आज विशेष तौर पर सजाया जाएगा। संस्था के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर लाखों में श्रद्धालु यहां पर आते है।
इस बात को ध्यान में रखते हुए श्री कृष्ण के जन्म स्थल
गर्भगृह को कारागार के रूप में सजाया जाएगा। इस बार कोशिश की जा रही है कि श्री कृष्ण के उसी दृश्य को एक बार फिर से आपके सामने प्रदर्शित किया जाए। इस बार देश विदेश से जितने भी श्रद्धालु आने वाले हैं उनको लेकर पुलिस ने सुरक्षा के लिए कमर कस ली है।