नमस्कार दोस्तों आज हक बात कर रहे हैं Om – The Battle Within मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में जोकि आज यानी कि 1st जुलाई को रिलीज की गई है। इसी के मुकाबले में रोकेट्री फ़िल्म को भी आज यानी की 1st जुलाई को रिलीज किया गया है।
लेकिन आज हम मुख्य रूप से बात करने वाले हैं Om – The Battle Within फ़िल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि फ़िल्म का बजट 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। लेकिन फ़िल्म ने पहले दिन में 3 से 4 करोड़ की कमाई की है।
यानी कि जितने अच्छे दर्शकों द्वारा कमेंट मिले थे उतनी अच्छी कमाई नही हो पाई और कही न कही इस बात का डर है की फ़िल्म फ्लॉप भी हो सकती है। लेकिन जैसा कि कल शनिवार और रविवार है यानी कि छुट्टी का दिन और छुट्टी के दिन फ़िल्म पहले दिन के मुकाबले ज्यादा कमाई कर सकती है।
फ़िल्म om the battle within को अगर हिट होना है तो लगभग 100 करोड़ की कमाई करनी होगी। कास्ट की बात करे तो आदित्य रॉय कपूर के साथ साथ अन्य किरदार भी नजर आने वाले है जिसपर एक नजर डाल देते हैं।
Om – The Battle Within cast and crew
Sunit Razdan
Aarash Shah
Amit Ghosh
Bijou Thaangjam
Abudhar Al Hassan
Vikram Kochhar
Armen Greyg
Vicky Arora
Neeraj Pardeep Purohit
ज़रूर पढ़ें:
Box office collection: रोकेट्री फ़िल्म ने दूसरे दिन में की इतने करोड़ की कमाई
Box Office Collection: फ़िल्म Om: The Battle Within ने तीसरे दिन में की इतने करोड़ की कमाई
फ़िल्म के स्क्रीन काउंट की बात करे तो 2000 से भी ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। इसके अलावा पहले दिन में 3 से 4 करोड़ की कमाई की है यानी कि 56 करोड़ और कमाना बाकी है तभी जाकर बजट रिकवर हो सकता है। आपको Om – The Battle Within बॉक्स ऑफिस कलेक्शन न्यूज़ कैसी लगी है आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। अपना समय देने के लिए आपका धन्यवाद।