देश की सरकार द्वारा आये दिन देश के नागरिकों के लिए उनके अनुसार तरह-तरह की योजनाओं को जारी करती रहती है। जिससे लोग योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। और उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
ऐसे ही मध्यप्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री जी शिवराजसिंह चौहान जी द्वारा मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना को शुरू किया गया है। साल 2018 में इस योजना को आरंभ किया गया। योजना के माध्यम से देश में जितने भी गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन व्यतीत करने वाले असंगठित क्षेत्र के श्रमिक होंगे उन सभी लोगों को उत्थान व कल्याण और सामाजिक सुरक्षा दी जा सके। जिसके माध्यम से वह लोग आसानी से सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सके।
देश के कई ऐसे पिछड़े वर्ग है जहाँ लोगों को सुविधा प्रदान नहीं हो पाती परन्तु योजना के तहत BPL श्रेणी से नीचे आने वाले लोगों को जन कल्याण संबल योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा। योजना से सम्बंधित अन्य जानकारी जो मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना है उसमें ऑनलाइन आवेदन कैसे करें यह जानकारी भी दे सकते हैं।
मध्य प्रदेश जन कल्याण संबल योजना के तहत गरीब परिवार के जो बच्चे 12वी कक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने 5 हजार बच्चों को 30 हजार रुपये की पुरूस्कार राशि उन्हें बांटेगी। सरकार राज्य के कम आय वाले परिवार वाले लोगों को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करेगी। राज्य में जितनी भी गरीब परिवार की औरतें हैं उन्हें डिलीवरी यानी बच्चे के जन्म से पहले 4 हजार रुपये प्रदान किये जायेंगे। और शिशु के जन्म के बाद 12 हजार रुपये की धनराशि उनके बैंक खाते में भेजे जायेंगे। आवेदक के पास अपना स्वयं का बैंक अकाउंट होना बहुत जरुरी है। जो आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
कोरोना महामारी के कारण जितने भी असंगठित श्रमिक है उनके परिवार वालो को 1 हजार रुपये की वित्तीय सहायता राशि सरकार द्वारा बांटी जाएगी। अब तक श्रमिकों को 10 करोड़ 50 लाख की मदद राशि उन सभी के बैंक खाते में भेज दिए गए हैं। जिससे उन्हें किसी भी परिस्थिति का सामना न करना पड़े।