राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा के दौरान 1 करोड़ 33 लाख महिलाओं को स्मार्ट फ़ोन देने की घोषणा की थी। इस घोषणा को पूरा करने के लिए राज्य सरकार के अधिकारियों ने भी इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है। दिवाली से पहले प्रदेश की मुख्य महिलाओं को मिलेगा एंड्राइड फोन। इसके लिए निविदाएं जारी कर दी गई है चिरंजीवी परिवारों की मुखिया महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस साल 2022 के राज्य बजट में राजस्थान की 1.33 करोड़ महिलाओं को स्मार्टफोन देने का ऐलान किया था, जिसके बाद सरकार ने बताया था कि सरकारी मोबाइल फोन परिवार की मुखिया महिलाओं को दिया जाएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक सरकार ने 23 मई को 3 बजे प्री-बिड बैठक रखी है और इसके बाद 1 जुलाई को टेक्निकल बिड खुलनी तय हुई। वहीं कंपनी के तय होने के बाद सरकार ने टेंडर में ऑर्डर मिलने के एक साल के भीतर सप्लाई करने की शर्त भी रखी है। सरकार के मुताबिक जिन महिलाओं को मोबाइल दिए जाने हैं उनका पूरा रिकॉर्ड सरकार रखेगी और उसी के आधार पर उन्हें सिम दिए जाएंगे। सरकार स्मार्टफोन का वितरण जिला और ब्लॉक लेवल कर करेगी जहां ई-केवाईसी के माध्यम से जगह तय करने आईटी विभाग वितरण करेगा। जानकारी के मुताबिक, मेड इन इंडिया स्मार्टफोन होंगे, जिसमें 5.5 इंच की डिस्प्ले होगी। फोन में कम से कम क्वार्ड कोर 1.2- 1.6 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 32 जीबी मैमोरी, 3200 एमएएच बैटरी, ड्यूअल सिम, कम से कम 8 मेगापिक्सल कैमरा होगा। राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की एप्लीकेशन इसमें पहले से इन्सटॉल होंगी। इसके माध्यम से महिलाएं सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी ले सकेंगी ।
Also Read: उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना क्या है और कौन-कौन छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 23 फरवरी, 2022 को बजट भाषण के दौरान प्रदेश की उन सभी महिलाओं को मुफ्त में स्मार्टफोन देने का ऐलान किया, जो जन आधार कार्ड के मुताबिक परिवार की मुखिया हैं। इस घोषणा के बाद से ही महिलाएं स्मार्टफोन का इंतजार करने लगीं। अब इनका इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि स्मार्टफोन खरीद की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लाभार्थी महिलाओं को मोबाइल रीचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि स्मार्टफोन के साथ सरकार तीन साल की कनेक्टिविटी और इंटरनेट डाटा भी मुफ्त में देने जा रही है।
खास बात है कि मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियां (बीएसएनएल, रिलायंस जिओ, एयरटेल, वोडोफोन-आइडिया) ही इसमें सीधे भागीदारी करेंगी. स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां इन ऑपरेटर से जुड़ सकती हैं लेकिन उनकी बिड में सीधे एंट्री नहीं होगी. सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग (डीओआइटी) की बिड में 7500 स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के प्रतिनिधि शामिल हुए. इस दौरान प्री बिड मीटिंग में बीएसएनएल, रिलायंस जिओ, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया व कई मल्टीनेशनल कंपनियां पहुंचीं. स्मार्टफोन की संख्या बहुत ज्यादा है और बजट भी, इसलिए डीओआइटी इस काम को दो कंपनियों को सौंपेगी. टेंडर में शामिल एल-1 और एल-2 कंपनी (जो सबसे कम दर में काम करेगा) को काम दिया जाएगा।