
मौनी रॉय/mouni roy को पहले सीरियल और अब फिल्मों में देखा जा रहा है नागिन 2 और 3 में मेन कास्टिंग में रही मौनी रॉय/mouni roy इन दिनों केजीएफ फिल्म की वजह से सुर्खियों में आई और उसके बाद में धीरे-धीरे उन्होंने इतनी प्रसिद्धि पाई जिसका तोड़ नहीं निकला।
ज़रूर पढ़ें:
पानी को भी पानी पानी कर रही है श्रीले शेटिया, क्यूट और हॉटनेस का बताया
इसका मुख्य कारण मौनी रॉय/mouni roy अपनी कड़ी मेहनत और अपने शरीर की फिटनेस को बताती है वह कहती है कि जितना ध्यान वे फिल्मों की स्क्रिप्ट पद्धति है उससे भी ज्यादा ध्यान वे अपनी बॉडी और फिटनेस पर देती है। जहां एक और आजकल की अभिनेत्रियों को आलसी और इच्छा न करने वाली देखा जाता है वही इन अभिनेत्रियों को काफी मेहनत कर आगे बढ़ते हुए भी देखा जा सकता है।
ज़रूर पढ़ें:
आपको बता दें कि मौनी रॉय/mouni roy के कुछ राज जो आपको जरूर पता होने चाहिए, आपको भी आएंगे बेहद पसंद। ने फिल्म केजीएफ में आइटम सॉन्ग में भूमिका निभाई जिसके बाद में इन्हें ने सिर्फ उत्तर भारत बल्कि पूरे भारत और आसपास के पड़ोसी देशों में भी सुर्खियां मिली अब मौनी रॉय की फैन फॉलोइंग बॉलीवुड के साथ-साथ सोशल मीडिया और अन्य फिल्म इंडस्ट्री में भी बढ़ चुकी है।
मेहनती होने के साथ-साथ मौनी रॉय/mouni roy ऐसी अदाकारा है जो अपने किरदार पर खास ध्यान देती है वह बताती है कि जब भी किसी किरदार को करती है तो उसको पूरी तरह अपने जीवन में डालने की कोशिश करती है उस किरदार की खूबियों को अपना लेती है जिससे कि एक्टिंग भी असली बन जाती है।