हर जगह हंगामा मचा हुआ है कि क्या कहीं जेठालाल भी तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को छोड़ने तो नहीं जा रहें हैं। क्योंकि शो में नए मेहता साहब के आने के बाद भी दिलीप जोशी शो से नदारद हैं।
आपको बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि जेठालाल को बेस्ट डीलर बनने के बाद अमेरिका जाने का अवसर मिलता है। और यही कारण है कि दिलीप जोशी शो में दिखाई नहीं दे रहे हैं। परंतु क्या आपको पता है कि इन दिनों वाकई दिलीप जोशी विदेश में अपनी छुट्टियां मना रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिलीप जोशी कोई ऐसी वैसी जगह नहीं गए हैं बल्कि यूएसए के कैलिफोर्निया में हैं। अभी हाल ही में उन्होंने कुछ तस्वीरों के जरिए अपने हॉलीडे की एक झलक दिखाई हैं। जिससे लोगों को उनके शो में दिखाई ना आने का असली कारण पता चल गया है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में भी यही बताया गया था कि जेठालाल अमेरिका में गए है। और अभी दिलीप जोशी ने अपनी लेटेस्ट तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। जिसमें दिलीप जोशी ने बताया है कि वो इस समय सिकोइया नेशनल पार्क में हैं। आपको बता दें कि इसके कैप्शन में दिलीप जोशी ने लिखा है कि- सिकोइया ने सिखाया सबसे अच्छे से अपनी जड़ों का सम्मान करना।
तस्वीर में दिलीप जोशी शर्ट-पैंट पहने तथा अपने सिर पर टोपी लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं। दिलीप जोशी की इन तस्वीरों को फैंस काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं और जल्द से जल्द दिलीप जोशी से शो में वापस आने की रिक्वेस्ट भी कर रहे हैं।