
सुजुकी ने अपनी मिनी एसयूवी का नया मॉडल लॉन्च कर दिया है इस एसयूवी में सेफ्टी का खास ध्यान रखा गया है अपने सेफ्टी फीचर्सके तौर पर डबल एयर बैग मिलेंगे और फ्रंट सीट बेल्ट के साथ फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर भी दिया गया है यह कार कई मल्टी कलर ऑप्शन मैं उपलब्ध है।
इस मॉडल को नेक्स जनरेशन के K10 इंजन के साथ लॉन्च किया गया है कंपनी का कहना है कि पहले आ रहे मॉडल की तुलना में माइलेज में सुधार है पहले के मॉडलों में 21.4 khmpका माइलेज मिलता था परंतु इस नए मॉडल में25. 4kmpl है।
मारुति सुजुकी एस्प्रेसो / Maruti S Presso न्यू मॉडल दमदार इंजन और कंफर्ट डिजाइन के साथ लॉन्च हुई है इस मॉडल में डबल VVT इंजन दिया हुआ है यह 49KW का पावर और 89NM का टेक पार्क जनरेट करता है नई एस्प्रेसो यूथ फुलनेस और एनर्जी को दर्शाती है, इससे कस्टमर के ड्राइविंग के लिए ज्यादा कंफर्टेबल बनाई गई है ।
मारुति सुजुकी एस्प्रेसो / Maruti S Presso की शोरूम कीमत 4 लाख से 6 लाख के बीच बताई जा रही है एसयूवी अभी मल्टी कलर्स में अवेलेबल है कार की बैठक क्षमता पांच व्यक्ति माना जा रहा है माइलेज और लुक की वजह से लोगों को मारुति सुजुकी का यह मॉडल काफी पसंद आ रहा है