
विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की हाल ही में एक मूवी आने वाली है जिसका नाम liger है यह मूवी 25 अगस्त को रिलीज होने वाली है जिसका अभी ट्रेलर लॉन्च किया गया है जिसको लोग अत्यधिक पसंद कर रहे हैं ट्रेलर में विजय एक बॉक्सर का किरदार निभा रहे हैं।
पुरी जगन्नाथ जोकि तेलुगु हिस्ट्री के बहुत बड़े डायरेक्टर हैं वह इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं और इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं करन जोहर जो कि बहुत ज्यादा लोकप्रिय है करण जौहर ने अपने शो कॉफी विद करण में इस फिल्म का विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे के साथ प्रमोशन किया।
इस फिल्म में विजय देवरकोंडा एक हकले का रोल कर रही है और राम्या कृष्णन जो इनकी मां की एक्टिंग कर रही है वह भी इस फिल्म में हकलाती हुई दिखाई दे रही है ट्रेलर बहुत अच्छा लग रहा है ट्रेलर को लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
ट्रेलर से हमें पता लग रहा है कि विजय देवराकोंडा अनन्या पांडे और राम्या कृष्णन पर यह पूरी मूवी आधारित है अंत में माइक टायसन मैं भी इस मूवी में एंट्री ली है माइक टाइसन ने इस फिल्म के जरिए हिंदी मूवी में इंटररिलेट लेने वाली है करण जौहर ने कहां है की लिजर मूवी उनकी सबसे बेहतरीन फिल्मों में शुमार होगी।