latest news – भारतीय भारतीय मूल के मशहूर राइटर सलमान रुश्दी पर अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में उनके प्रोग्राम के दौरान चाकू से हमला कर दिया गया घटनास्थल पर उनकी हालत स्थिर होने के कारण उसे तत्काल एयरलिफ्ट कर दिया गया हमलावर को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया उन्होंने काफी समय पहले एक नोबेल द सिनेटिक वर्सेस लिखा जो काफी विवादित रहा था इससे पहले भी उनकी जिंदगी में काफी विवादों से घिरी हुई है 1989 में उनका यह नोवल्स लोगों के सामने आया तो मौलानाओ ने उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया था आज 32 वर्ष बाद उसी को लेकर उन पर हमला किया गया है

एक बेहतरीन राइटर होने के बावजूद भी वह एक्टर बनना चाहते थे लेकिन वह कभी सफल नहीं हुए हम आज आपको उनकी जिंदगी के कुछ बेहतरीन फोटो दिखाना चाहते हैं
सलमान की मशहूर नोवेल्स में से एक “मिडनाइट चिल्ड्रन” है इसके बारे में सलमान ने कहा था कि कि मैं जब भी मिडनाइट चिल्ड्रन को देखता हूं मेरे दिल को बहुत सुकून मिलता है इस नोवल्स के बारे में सलमान कहते हैं कि जब मैं इसको लिख रहा था तो मुझे नहीं पता था कि यह आगे चलकर इतना ज्यादा मशहूर होगा

मशहूर लेखक ने अपनी पहली शादी क्लोरिसा लार्ड, दुसरी शादी मेरियाने विग्स, तीसरी शादीएलिजाबेथ वेस्ट के साथ तथा चौथी शादी पद्मालक्ष्मी के साथ की अभी इन सभी से उनका तलाक हो गया है मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रिया सेन के साथ भी उनके अफेयर की खबरें चलती रही है