अभिनेता कमाल राशिद खान उर्फ KRK अक्सर सोशल मीडिया पर अपने किसी ना किसी ट्वीट या बयान को लेकर चर्चा में रहते हैं आए दिन बॉलीवुड पर निशाना साधने वाले केआरके लगभग हर फिल्म को लेकर अपने विचार लोगों के साथ शेयर करते हैं। अपने मूवी रिव्यू को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले केआरके ने एक बार फिर अपने एक ट्वीट से सभी को हैरान कर दिया है।
हाल ही में केआरके ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है इस पोस्ट में सभी को चौंका दिया है ट्वीट में केआरके ने कहा है कि उन्हें अपने ट्विटर अकाउंट का नाम बदल दीया है आज मैंने अपना खान सरनेम चेंज कर दिया है आज के बाद आपको ट्विटर अकाउंट पर मेरा खान सरनेम दिखाई नहीं देगा केआरके ने कहा है कि जहां पहले आपको कमाल रशीद खान दिखाई देता था अब वहां कमाल रशीद दिखाई देगा

केआरके का नाम बदलने का यह फैसला काफी हैरान करने वाला है हालांकि उन्होंने अभी तक अपने इस फैसले के पीछे की कोई वजह साफ नहीं की है krk अक्सर बॉलीवुड पर निशाना साधते नजर आते हैं कुछ समय से krk लगातार आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा और अभिनेता शाहरुख खान पर जमकर हमला बोल रहे ह
कमाल रशीद खान ने अपना खान सर ने मिटा कर अपनी पत्नी का सर ने अपने नाम के साथ जोड़ दिया है कमाल रशीद खान की पत्नी का नाम अनीता कुमार है केआरके ने ट्विटर पर घोषणा की है कि उन्होंने अगर पत्नी का सरनेम अपने नाम के साथ जोड़ दिया है अब उनका नाम कमाल रशीद खान नहीं बल्कि कमाल रशीद कुमार होगा