टीम इंडिया आजकल काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर अंग्रेजों को उन्हीं की जमीन पर टी20 और वनडे मैच में हरा दिया था। इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज को भी वनडे सीरीज में हरा दिया है।
लेकिन अभी आखिरी मैच बाकी है और उसमें भी भारतीय टीम मैच जीतने की कोशिश करेगी।
इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट मैच में भारत को हार मिली थी। ऐसा मामला तब सामने आया था जब टीम इंडिया के खिलाड़ी बीच-बीच में रेस्ट कर रहे थे। इसके बाद भी टीम इंडिया दुनिया की एकमात्र ऐसी टीम है जोकि T20, वनडे मैच और टेस्ट में टॉप 3 टीम में से एक आती है।
टी-20 के बारे में बात करें तो यहां पर भारतीय टीम नंबर वन पर आती हैं। टीम इंडिया के 270 रेटिंग पॉइंट्स बताए जा रहे हैं। उसके बाद में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम आती है जिसके रेटिंग प्वाइंट 264 बताए जा रहे है। इसके बाद पाकिस्तान की टीम की रेटिंग 261 बताई जा रही है। वनडे सीरीज के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच में 5 T20 सीरीज मैच खेले जाएंगे।
जिस प्रकार का प्रदर्शन भारत टीम का वनडे मैच में देखने को मिल रहा है उस हिसाब से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत वेस्टइंडीज को T20 मैच में हरा सकता है। T20 मैच में रोहित शर्मा की एंट्री एक बार फिर से होने वाली है। सीनियर खिलाड़ियों में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को छोड़कर बाकी सभी बड़े खिलाड़ी देखने को मिलने वाले हैं।
अगर यह सीरीज अच्छी हो जाएगी तो टीम इंडिया की रेटिंग और भी ज्यादा बढ़ सकती है। अगर वनडे की बात करे तो फिलहाल टीम इंडिया तीसरे नंबर पर आती है। इसके अलावा न्यूजीलैंड की टीम पहले नंबर पर आती है और इंग्लैंड दूसरे नंबर पर आती है वहीं टीम इंडिया तीसरा नंबर पर आती है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच में जब सीरीज खत्म हो जाएगी और रैंकिंग अपडेट होगी। इसका फायदा भारत टीम उठा सकती है।
संभावना जताई जा रही है कि ऐसा होने से भारत टीम दूसरे नंबर पर पहुंच सकती हैं। अगर हम टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो यहां भी भारत टीम दूसरे नंबर पर देखने को मिलते हैं।