कौन बनेगा करोड़पति एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है। इस बार आप सभी को कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 14 देखने को मिलेगा। आखिरकार इस बार क्या कुछ नया देखने को मिलने वाला है इस बात को लेकर दर्शकों के बीच उत्सुकता दिखाई दे रही है।
इस बार 2022 में कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 7 अगस्त से शुरू होने वाला है। कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 के पहले एपिसोड में आमिर खान के साथ-साथ और भी काफी सारे सेलिब्रिटी देखने को मिलने वाले हैं। आमिर खान के अलावा और कौन-कौन आने वाला है इसके बारे में आज बात करने वाले हैं।
सोनी टीवी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर प्रोमो जारी कर दिया गया है। हर बार की तरह इस बार भी अमिताभ बच्चन देश के कोने कोने से आय कंटेस्टेंट से सवाल जवाब करते हुए नजर आने वाले हैं। लेकिन इस बार खुशी की बात यह है कि इनाम की राशि बढ़ा दी गयी है।
आमिर खान के साथ साथ कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 के पहले एपिसोड में मेजर डीपी सिंह, एमसी मैरी कॉम और सुनील छेत्री कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 के पहले एपिसोड में नजर आने वाले हैं। कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 में एक बार फिर से अमिताभ बच्चन पूरे जोश के साथ एंट्री लेते हुए नजर आने वाले हैं।
बताना चाहते हैं कि कौन बनेगा करोड़पति की शुरुआत 2000 में शुरू हुई थी। 2000 से लेकर 2021 तक अभी तक काफी सारे कंटेस्टेंट कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर आकर करोड़पति और लखपति बन चुके हैं।
कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर कुछ लोग ऐसे भी आते हैं जोकि अमिताभ बच्चन के साथ-साथ देश की जनता का भी दिल जीत लेते है।
क्योंकि इस बार हमारा देश आजादी का महा पर्व मनाने वाला है इसीलिए कौन बनेगा करोड़पति में जो सबसे महंगा इनाम है इस बार 7.5 करोड़ का रखा गया है। एक और अच्छी बात यह है कि अगर आप खेल का आखरी सवाल का जवाब सही नहीं दे पाते हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि ऐसे में आप कम से कम से कम 75 लाख लेकर अपने घर जा सकते हैं।