करण (karan) जौहर को वैसे तो पूरी इंडस्ट्री और इससे जुड़े हुए सभी दर्शक जानते हैं । करण जौहर न सिर्फ़ फिल्में बनाते हैं बल्कि इंडस्ट्री में गपशप और विवादों के लिए भी काफी मशहूर हैं। करण जौहर को सोशल कीड़ा कहा जाता है। जिनका इंडस्ट्री में सभी के साथ अच्छा तालमेल है। सिर्फ फिल्में ही नहीं बल्कि होस्टिंग के मामले में भी करण किसी से पीछे नहीं हैं। उनका चैट शो कॉफी विद करण टीवी जगत का सबसे विवादित टॉक शो माना जाता है। और अभी भी यही माना जा रहा है ।जी हाँ, दरअसल इस शो में जब भी कोई स्टार आता है तो उसके मुंह से कुछ ऐसी बातें निकलती हैं जो इंडस्ट्री में कोहराम मचा देती हैं। कभी किसी की बॉडी पर कमेंट करते हैं तो कोई पलटकर दूसरे स्टार्स को निशाना बनाता है।

लेकिन अब जिस घटना की हम बात कर रहे हैं वह घटना आप किसी और के साथ नहीं बल्कि करण जोहर की खुद की ही फ्रेंड करीना कपूर के साथ हुई जब करीना कपूर इंटरव्यू के लिए कॉफी विद करण में आई तब करण जौहर ने करीना से ऐसा सवाल पूछा जिसे सुनकर आप हैरान हो जाओगे और आपके होश उड़ जाएंगे।करण जौहर ने करीना से पूछा कि क्या साइज मायने रखता है तो इस पर करीना ने कुछ भी जवाब देने से मना कर दिया लेकिन थोड़ी देर के बाद में दबाव देने पर उन्होंने कहा कि मेरे लिए मायने रखता है औरों के लिए कुछ कह नहीं सकते।