नमस्कार दोस्तों सोशल मीडिया पर आ दिन किसी न किसी के मौत की खबर सामने आती रहती है लेकिन एक बार फिर से एक बहुत बड़ी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसके मुताबिक एक यूटूबर का निधन मात्र 23 साल के उम्र में हो गया है। ऐसा बताया जा रहा है की इनकी मौत की असली वजह कैंसर थी। अगर परिचय दिया जाये तो बहुत ही लोकप्रिय मिनेक्राफ्ट यूटूबर technoblade के नाम से लोकप्रिय थे।
मृत व्यक्ति एक अमेरिकन gamer थे जिनके परिवार वालो ने खुद इनकी मौत की पुष्टि की है। यहाँ तक की इनकी मौत पर श्रद्धांजलि देने के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया गया है। लगभग सोशल मीडिया पर सर्च किया जाये तो इनके 10 मिलियन फॉलोवर्स बन चुके है। परिवार वालो के मुताबिक ये बताया जा रहा है की यूटूबर मरने से पहले यूट्यूब पर एक मैसेज वीडियो के माध्यम से शेयर किया था। मरने वाले का नाम alex बताया जा रहा है और इनके पिता ने मरने से पहले खुद इनका वीडियो देखा था। वीडियो में सन्देश दिया गया था की मैमर चुका हु।
alex की मौत के बाद से ही ये जानकारी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और अब तक लाखो लोगो ने निधन पर शोख प्रकट किया है। इसके अलावा alex ने ये भी कहा की आप सभी का धन्यवाद है की आपने मेरे कंटेंट को इतना ज्यादा पसंद किया। अगर मेरे पास 100 जीवन और आते है तो मै technoblade बनना पसंद करूँगा।
alex के पिता ने कहा की मेरा बेटाएक बहुत ही टैलेंटेड बच्चा था और मै आज अपने बच्चे को काफी ज्यादा मिस कर रहा हु। इनके परिवार वालो ने कहा की alex अपने चाहने वालो की काफी ज्यादा इज्जत किया करता था। इतनी ज्यादा सफलता प्राप्त होने के बाद भी किसी भी बात का खमंड नहीं था।