
अगर आप भी पहाड़ो की यात्रा सुकून के साथ में करना चाहते है तो ये जानकारी आपके लिए बनायीं गयी है। आज जिस कंपनी के बारे में हम बात करने वाले है वो आपको एक दो नहीं बल्कि हजारो सेवा प्रदान करने वाला है। हम बात कर रहे है पहाड़ो पर चलने वाली बाइकर कैफ़े सर्विस के बारे में। बताना चाहते है की इंडेन आयल कारपोरेशन ने यह सुविधा प्रदान करने की योजना बनायीं है। अगर आप पहाड़ो से लगाव रखते है तो यह योजना विशेष तौर पर आपके लिए बनायीं गयी है।
इंडियन आयल कारपोरेशन जोकि अब तक फ्यूल में बिज़नेस किया करते थे अब उन्होंने पहाड़ो पर सेवा प्रदान करने की योजना शुरू कर दी है। बताना चाहते है की इस प्रकार का पहला कैफ़े शिमला के पास शुरू किया गया है। आने वाले समय में यह सर्विस काफी सारे इलाको में शुरू होने वाली है जैसे की चंडीगढ़ से मनाली के रूट पर, चंडीगढ़ से काजा के रूट पर और इन सभी इलाको में बाइकर कैफ़े सर्विस की
आमतौर पर पहाड़ी इलाको में पेट्रोल और डीजल पंप स्टेशन देखने को मिलते है लेकिन अब बाइकर कैफ़े सर्विस का नाम भी शुरू होने वाला है। यहाँ पर आपको मोटर साइकिल पार्किंग सुविधा के साथ साथ आपको रेनकोट दस्ताने वाईफाई और तरपाल के साथ साथ अमरनाथ यात्रा की सेवा का आनंद लेने को मिल सकता है। हालाँकि इस व्यापर में कितना फायदा या
फिर मुनाफा होगा इसके बारे में अभी तक कहना बहुत ज्यादा मुश्किल लग रहा हैं।
आपको बताना चाहते है की किसी भी व्यापार को शुरू करने में शुरुवाती दिनों में यह कहना मुश्किल होता है की लाभ हो सकता है की नहीं। लेकिन सुविधा देखते हुए कह सकते है की अब ये व्यापार भविष्य में जाकर काफी अच्छी कमाई कर सकता है। अगर आपको हमारी बिज़नेस जानकारी अच्छी लगी है तो ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर और कमेंट करे। शुरुवात की जाएगी।