Asia cup में आज भारत और पाकिस्तान दोनो टीमों की टक्कर होने जा रही है. कहा जा रह है कि 10 महीने के लंबे अंतराल के बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें आज आमने सामने होंगी. पिछली बार पाकिस्तान की टीम मैच में बाजी मारने में कामयाब रही थी. लेकिन अब भारत की नज़र अपने पिछले वर्ल्ड कप की हार का बदला लेंगे पर होंगी. एशिया कप में आंकड़ों की बात करें तो भी भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी नज़र आता है.
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टक्कर आज तक 14 बार हुई है. इनमें से 8 बार टीम इंडिया को जीत तथा 5 बार पाकिस्तान की टीम बाजी मारने में कामयाब रही है. एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला था. हालांकि इसका यह मतलब नहीं है कि पाकिस्तान की टीम भारत के सामने बेहद कमजोर नज़र आ रही है.आज पाकिस्तान मौजूदा समय में दुनिया की सबसे बेहतरीन टी20 टीमों में से एक है.
वर्तमान पाकिस्तानी खिलाड़ियों की बात करें तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम आईसीसीस की टी20 रैंकिंग में टॉप के बल्लेबाज हैं. उपकप्तान मोहम्मद रिजवान भी टी20 रैंकिंग में टॉप तीन बल्लेबाजों में शामिल हैं. इसके अलावा पाकिस्तान के पास फखर जमान जैसा अनुभवी बल्लेबाज भी टीम में शामिल है.
पाकिस्तान की तुलना में टीम इंडिया के पास अधिक अनुभवी बल्लेबाज हैं. भारत के पास रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली , ऋषभ पंत, सूर्यकुमार और हार्दिक पांड्या जैसे दिग्गज शामिल है. भारत का मौजूदा बैटिंग लाइनअप दुनिया के किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने की क्षमता रखता है. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच होने की वजह से खिलाड़ियों पर जीत का अतिरिक्त दवाब हमेशा बना रहता है.
दोनों टीमों की गेंदबाजी इस समय इतनी मजबूत नज़र नहीं आ रही है. इसकी मुख्य वजह यह है कि दोनों टीमों के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और शाहीन शाह अफरीदी चोटिल होने की वजह से इस टूर्नामेंट का हिस्सा ले रहे है लेकिन भारत और पाकिस्तान के पास इनकी कमी की भरपाई करने के लिए तमाम विकल्प मौजूद हैं. यूएई की पिच पर संभवतः तेज गेंदबाजों की बजाए स्पिनर्स को अधिक मदद मिलने की संभावना बनी रहती है