दोस्तों आज के टाइम में आप सभी को पता होगा कि पूरा भारत खेती से मुंह मोड़ चुका है क्योंकि इसमें नए सिर्फ मगजमारी है बल्कि इसके विपरीत बचत भी नहीं है तो साथियों ऐसे में लोगों के पास दो विकल्प बसते हैं एक तो नौकरी करने का और दूसरा विकल्प बचता है वह खुद का बिजनेस (bussiness) करने का।

दोस्तों आप सभी को पता होगा इस सरकारी नौकरी पाना आज के टाइम में कितना मुश्किल है और वहीं पर अगर आप प्राइवेट नौकरी की तरफ जाते हैं तो वहां पर काम के नाम पर आपका शोषण है किया जाता है बहुत ही कम पगार में बहुत ज्यादा काम करवाना आजकल के लोगों का धंधा बन गया है तो ऐसे में अगर आप के दिमाग में किसी बिजनेस का प्लान चल रहा है तो हम आपको बताते हैं कि इसे आप कैसे जमीन पर ला सकते हैं।
दोस्तों आपने देखा होगा कि बहुत सारे लोग अपना नया बिजनेस (bussiness) शुरू करते हैं और बहुत ही जल्दी कामयाब हो जाते हैं अगर आपके पास भी आपका अपना कोई बिजनेस प्लान है तो आप उसे सपोर्ट करवा सकते हैं और इसे सरकार खुद सपोर्ट करेगी। दोस्तों बिजनेस से न सिर्फ आप कमाई कर सकते हैं बल्कि अपना नाम पूरी दुनिया में चमका सकते हैं बस बात यह है कि आपके आईडीआ में दम होना चाहिए।
जो अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं ऐसे लोगों के स्टार्टअप को फंड, एक्सपर्ट, एडवाइजर और ऑफिस से लेकर सब सुविधा मुहैया कराने का खाका तैयार कर लिया है। चंडीगढ़ प्रशासन ने स्टार्टप को बढ़ावा देने के लिए चंडीगढ़ में दो इन्क्यूबेशन सेंटर खोले हैं। पहला सेंटर आइटी पार्क में ईडीसी बिल्डिंग में खोला गया है। वहीं दूसरा पंजाब इंजीनियरिंग कालेज में खोला गया है। इन दोनों सेंटरों को दस करोड़ रुपये का फंड भी दिया गया है।
यह दोनों सेंटर और इसी प्रकार के बने देश में अन्य सेंटर आपकी बिजनेस शुरू करने में काफी ज्यादा मदद कर सकते हैं बस आपको इन्हें यह दिखाना होगा कि आपका बिजनेस क्या है और आप किस प्रकार के मार्केट को कैप्चर करते हैं इसके बाद में यहां पर बैठे अधिकारियों को अगर आपके बिजनेस में दम लगा और आप ने यह साबित कर दिया कि आप सरकार के पैसे देंगे नहीं तो मैं सिर्फ आपको मदद मिलेगी बल्कि आपको इनकी तरफ से पूरी सपोर्ट भी मिलेगी।