हुंडई (Hyundai) की कारों के लाजबाव फीचर्स के बारे में हम वैसे तो सुनते रहते हैं लेकिन धमाका तब हो जाता है जब हुंडई अपनी नई नई कारें शुरू शुरू में मार्केट में लॉन्च करती है जानिए उस कार के बारे में जो हाल ही में हुंडई ने लॉन्च की है जी हां हुंडई ने हाल ही में एक एसयूवी लांच की है जो सुपरहिट हो रही है।

हुंडई ने अपनी नई कार का नाम टकसन रखा है यह भारत में 2800000 रुपए की शुरुआती कीमत पर लांच की गई है जो कि पेट्रोल और डीजल दोनों सुविधाओं पर उपलब्ध है कंपनी ने इसके अंदर प्रीमियम कंफर्ट के साथ-साथ आईकॉनिक डिजाइन और कन्वीनियंस बहुत ही अलग ही तरह का इस्तेमाल किया है सिक्योरिटी और सेफ्टी नेक्स्ट लेवल की दी गई है।
इसे हुंडई ने तीसरी जनरेशन के कॉन्पैक्ट प्लेटफार्म पर तैयार किया है जिसमें आपको सुपीरियर सेफ्टी और बेस्ट चैसिस स्ट्रेंथ मिलती है। यह ऑटोमेटिक सेंसिंग टेक्नोलॉजी से सड़क पर भी चलती है किसी का या फिर किसी पैदल चलने वाले वाले का भी पता लगा सकती है जिससे एक्सीडेंट होने का संभावना बहुत ही कम हो जाती है।
इस गाड़ी में 29 अलग-अलग तरह के फीचर्स दिए गए हैं जिनमें स्मार्ट की के साथ रिमोट इंजन स्टार्ट और बेहतरीन 8 स्पीकर सिस्टम और इसी तरह के आजा जी ऑडियो सहित कई अच्छी चीजें डाली गई है जिससे इसके कंपटीशन टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर और महिंद्रा एक्सयूवी 700 के साथ हो गई है।