
दिखाई गयी तस्वीर उस लड़की की है जिसका एक छोटा वीडियो अब से कुछ साल पहले सोशल मीडिया पर हद से ज्यादा वायरल हुआ था यह रोमांटिक वीडियो इतना ज्यादा वायरल हुआ कि न सिर्फ वीडियो बल्कि इस में काम करने वाले अभिनेता और अभिनेत्री दोनों को बढ़-चढ़कर प्यार मिला इसमें अभिनेत्री का रोल किया था प्रिया प्रकाश वारियर ने।
ज़रूर पढ़ें:
पानी को भी पानी पानी कर रही है श्रीले शेटिया, क्यूट और हॉटनेस का बताया
जी हां, यह प्रिया प्रकाश वारियर वही लड़की है जिसने किसी समय अपनी आंखों के जादू से पूरे भारत को अपने वश में कर लिया था । इसके बाद में उनके करियर की ऐसी चढ़ाई हुई कि इन्होंने रातों-रात बुलंदियों को छू लिया। लेकिन काफी दिनों के बाद इन्होंने एक संसेशन पैदा की है जिससे उनके फैंस में इन को लेकर एक नया जोश देखा जा सकता है।
दरअसल इन्होंने अभी जो पोस्ट अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर की है उसमें उन्होंने एक से बढ़कर एक फोटोस डाली यह दोनों फोटोस इन्होंने बोल्ड लुक में खिंचवाई है जिस का नजारा आप देख ही सकते हैं इंस्टाग्राम पर यह फोटोस हैंडल होने के बाद मीडिया कर्मियों ने इनकी और भी फोटोस अपने अकाउंट पर शेयर की।
इन तस्वीरों और इनकी सुर्ख़ियों को देखकर शायद अब कहा जा सकता है कि प्रिया प्रकाश वारियर का जल्द ही कोई न कोई नया रूप हमें बॉलीवुड या फिर भारत के किसी अन्य फिल्म इंडस्ट्री में देखने को मिल सकता है।