हरियाणा सरकार ने राज्य की महिलाओं के लिए ‘हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता’ योजना शुरू की है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं का आर्थिक विकास करना है। सरकार इस योजना के तहत 3 लाख रुपये का लोन देगी।शुरुआत में ‘हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता’ का लाभ हरियाणा की कुल 2 हजार महिलाओं को मिलेगा। इस पूरी योजना की जानकारी हरियाणा सरकार में उपायुक्त अजय कुमार ने दी है। उन्होंने कहा है कि, इन योजनाओं के जरिए महिलाओं को आर्थिक मदद मिल सकेगी और वह खुद का रोजगार स्थापित करने में कामयाब हो सकेंगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ‘हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता’ की शुरूआत की है।
उपायुक्त अजय कुमार के मुताबिक, ‘हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता’ योजना का लाभ उसी महिला को मिल सकेगा जो पूर्ण रूप से हरियाणा की स्थायी निवासी है। इसके अलावा पहचान पत्र में सत्यापित आंकड़ों के हिसाब से महिला के परिवार की सालाना आय 5 लाख रुपये या फिर इससे कम होनी चाहिए है। साथ ही ‘हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता’ योजना का लाभ लेने के लिए महिला की उम्र 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं लोन लेने के लिए आवेदन करने वाली महिला किसी भी योजना के तहत लिए गए लोन में डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए।
Also Read : बेटी को मिलेंगे 65 लाख रुपये, जानिए क्या है प्रक्रिया…। आज ही पाइए लाभ।
योजना के माध्यम से महिलाओं को कृषि, उद्योग, व्यापार आदि क्षेत्रों में आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। इस योजना का क्रियान्वयन हरियाणा महिला विकास निगम के माध्यम से किया जायेगा। महिलाओं को स्वरोजगार के लिए तीन लाख रुपये तक आसान ऋण उपलब्ध करवाया जायेगा। इस योजना की पात्रता शर्तों में हरियाणा की उद्यमी महिला योजना का लाभ ले सकेंगे, जिनकी वार्षिक आय परिवार पहचान पत्र के आंकड़ों के आधार पर प्रमाणित पांच लाख रुपये से ज्यादा न हो।
ऋण के लिए आवेदन के समय ऐसी उद्यमी महिलाओं की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा आवेदक पहले से लिए गए ऋण का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। योजना के तहत समय पर किश्त का भुगतान करने पर सात प्रतिशत ब्याज देना होगा। ऋण की अधिकतम सीमा तीन लाख रुपये है।
योजना का लाभ लेने के लिए निर्धारित दस्तावेज आवेदन के साथ जमा करवाने होंगे। इन दस्तावेजों में परिवार पहचान पत्र/परिवार आईडी, प्रोजेक्टर रिपोर्ट, अनुभव या प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र यदि है तो, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि शामिल है। योजना का लाभ उठाने के लिए हरियाणा महिला विकास निगम की जिला प्रबंधक अथवा कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।