देश की सरकार किसानों की आय में वृद्धि और दोगुनी करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसके साथ-साथ उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने और उनके हित के नई-नई योजनाओं को शुरू करती रहती है। ऐसी एक योजना किसान भाइयों के लिए हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 2019 को शुरू की है जिसका नाम है प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना।
इस योजना को पीएम किसान पेंशन योजना भी कहा जाता है। योजना के माध्यम से देश में जितने भी छोटे और सीमान्त किसान है उन्हें इस योजना का लाभ दिया जायेगा। अगर आप भी योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आप भी मान धन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने फार्म को अप्लाई कर सकते हैं।
यह योजना किसान भाइयों के लिए बहुत ही लाभकारी है। इसके माध्यम से उन्हें धन की मदद मिल सकेगी। आवेदक ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से योजना का आवेदन कर सकेंगे। आज हम आपको योजना से सम्बंधित सभी जानकारी देंगे।मानधन योजना के माध्यम से असंगठित क्षेत्र से संबंध रखने वाले किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए आरंभ की गयी है।
योजना में किसानों को अपनी आयु के अनुसार हर महीने निर्धारित की गयी राशि का भुगतान करना होगा जिसके पश्चात किसानों 60 साल बाद हर महीने 3हज़ार रुपये यानि प्रति वर्ष 36हज़ार रुपये की वित्तीय सहायता राशि दी जाएगी। यह वित्तीय राशि लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर किये जायेंगे इसके लिए आवेदक के पास स्वयं का बैंक अकाउंट होना जरुरी है जो की आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है। जिन किसानों की आयु 18 से 40 साल के तक होगी वह इस योजना का आवेदन कर सकेंगे और लाभ प्राप्त कर सकेंगे।