हर घर जल उत्सव क्या है इसके बारे में आज हम बात करने वाले हैं। हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सबसे पहले मोदी जी देश की हर एक जनता को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए नजर आ रहे हैं।
इसके बाद मोदी जी ने बताया कि हर घर जल उत्सव क्या है। हर घर जल उत्सव प्रोग्राम को गोवा में आयोजित किया गया है। भले ही हर घर जल उत्सव गोवा में आयोजित किया गया है लेकिन मोदी जी ने वहीं से देश की तीन बड़ी उपलब्धियों के बारे में जानकारी शेयर की।
मोदी जी ने कहा कि देश की तीन बड़ी उपलब्धियों के बारे में जब आप जानेंगे तो आप सभी को काफी ज्यादा गर्व महसूस होगा और सबसे ज्यादा देश की महिलाएं और बहनों को सबसे ज्यादा गर्व महसूस होने वाला है।
अमृत काल में हमारा देश एक बहुत बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है।
इससे जुड़े तीन बड़े पड़ाव आज हमने पार किए हैं। आज हमारे देश के 10 करोड़ ग्रामीण परिवार पाइप के
शुद्ध पानी में जुड़ चुके हैं। बताना चाहते हैं कि हमारे देश के लिए यह एक बहुत बड़ी सफलता है। मोदी जी ने कहां की इस उपलब्धि के लिए मैं देश के हर एक नागरिक और खासतौर पर महिलाओं को बधाई देना चाहता हूं।
आज गोवा देश का पहला राज्य बना है जिसे हर घर जल सर्टिफाइड किया गया है। मोदी जी ने कहा कि मैं गोवा की सरकार के साथ-साथ हर किसी को काफी सारी शुभकामनाएं देना चाहता हूं। जिस प्रकार गोवा राज्य हर घर जल सर्टिफाइड हो गया है वह पूरे देश को प्रेरित करने के लिए एक बहुत बड़ा उदाहरण बन चुका है।
आने वाले दिनों में कई और राज्य इस लिस्ट में जुड़ने वाले हैं। देश की तीसरी उपलब्धि स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ी हुई है। तीनों अहम पड़ाव को पार करने वाले राज्य को हम जितनी बधाई दें उतनी कम है।