अक्षय कुमार का कहना है कि वह पैसे कमाने के लिए ही फिल्म इंडस्ट्री में आए थे। उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता था कि इससे किसी को कितना फायदा मिल रहा है। यदि अक्षय कुमार को कोई प्रोजेक्ट मिलता था यदि उन्हें वह प्रोजेक्ट सही लगता था तब वह उस काम को कर लेते थे अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म जानी दुश्मन से जुड़ा हुआ एक खास किस्सा भी सुनाया।
अक्षय कुमार और साउथ मूवी की फेमस एक्ट्रेस समांथा प्रभु के साथ कॉफी विद करण सीजन 7 में एक साथ पहुंचे। इस शो के नए एपिसोड में अक्षय कुमार और साउथ एक्ट्रेस समांथा को मस्ती मस्ती करते हुए, और करण जौहर की टांग खींचते हुए, और अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात चीत करते और नेपोटिज्म पर अपनी राय देते हुए देखा गया है। इसी एपिसोड में अक्षय कुमार ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुवात की और किस फिल्म की वजह से वह अपना घर खरीद पाए, और इतना नाम कमा पाए हैं।
नेपोटिज्म के बारे में अक्षय कुमार नहीं जानते थे
कॉफी विद करण के होस्ट करण जौहर ने नेपोटिज्म को लेकर अक्षय कुमार से किया सवाल। अक्षय कुमार ने करण जौहर से बताया कि उनकी इंग्लिश बहुत अधिक अच्छी नहीं है। अक्षय कुमार को पहले नेपोटिज्म का मतलब भी नहीं मालूम था। अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना से यह सवाल पूछा था कि आखिर नेपोटिज्म होता क्या है। अक्षय कुमार ने जैसा कि आगे कहा था कि वह पैसे कमाने के लिए ही फिल्म इंडस्ट्री में आए थे। उन्हे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है की इससे किसी को क्या फायदा मिल रहा है। यदि अक्षय कुमार को कोई प्रोजेक्ट पसन्द आता था। तब वह उस काम को करने लग जाते थे।
पैसे कमाने के लिए के फिल्मों में आए अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने कहा की मैं पैसे कमाने के लिए ही इस फ़िल्म इंडस्ट्री में आया था। मेरा लक्ष्य बिलकुल आसान था। जब मैं यहां आया तब मैं हर महीने के 5 हजार रुपये कमा लेता था। मुझे एक दिन एक विज्ञापन करने का मौका मिला। उस विज्ञापन में काम करने पर मुझे दो घंटे के लगभग 21 हजार रुपये प्राप्त हुए। मेरे मन में ये विचार आया की मैं मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग देकर कितना काम पैसा कमा रहा हूं। और यहां मात्र दो घंटे काम करने के लिए मुझे 21 हजार रुपए दिए गए हैं। मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा कि कौन किसका बेटा है। मुझे काम मिलेगा भी या नहीं। मुझे जो भी काम मिल रहा था। अगर वो काम मुझे सही लगता तो मैं कर लेता था। मेरा मानना है की यदि आपको कोई प्रोजेक्ट मिलता है यदि वह आपको थोड़ा सा भी सही लगे तो उसे कर लेना चाहिए। ये nhi sochna चाहिए कि उस फिल्म में तीन हीरो है या चार हीरो है। मैंने तो जानी दुश्मन में सात हीरो के साथ भी काम किया है।
जानी दुश्मन की वजह से अक्षय ने खरीदा घर
इसके बाद करण जौहर ने अक्षय कुमार को अपनी फिल्म जानी दुश्मन से जुड़े हुए कुछ किस्से बताने के लिए कहा। अक्षय कुमार ने बताया कि इस फिल्म में मेरे किरदार को मरना था। लेकिन उनके किरदार को मारकर जिंदा कर दिया गया था। अक्षय कुमार फिल्म ‘जानी दुश्मन’ में काम करने के हर दिन के हिसाब से पैसे चार्ज करते थे। मैं जिस फिल्म में काम कर रहा था उसमें विलेन मेरे किरदार को जान से मार डालते है। मेरा किरदार तो अब मर चुका था। फिर मुझे मालूम हुआ कि जो एक्टर इस मूवी में मेरे बाद काम करने वाला है वह न्यू यॉर्क में फसा हुआ है जिसकी वजह से वह नहीं आ रहा है। मैंने फिर जाकर डायरेक्टर से पूछा कि क्या मैं कल से काम पर ना आऊ, डायरेक्टर ने कहा तुम्हारा किरदार मरा नहीं है वह कोमा में हैं। इसलिए अभी तुम काम कर सकते हो। इसके बाद मैने 5 दिन और शूटिंग किया और इतना पैसा कमाया की आप यकीन नहीं करोगे, आज जिस घर में मैं रह रहा हूं । उस घर को खरीदने के लिए मुझे तब पैसे चाहिए थे। फिल्म जानी दुश्मन की वजह से ही मैं वो घर खरीद सका था।