
बॉलीवुड एक्टर रिचा चड्ढा और अली फजल अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही की खबरों से पता चला है कि दोनों एक दूसरे को 7 साल से डेट करने के बाद 2022 में शादी के बंधन में बंधेगे। इससे पहले दोनों 2020 में शादी करने वाले थे लेकिन कोरोना के कारण शादी को आगे बढ़ा दिया। यह केवल फजल अली और ऋचा चड्ढा के साथ नहीं हुआ बल्कि बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां इस क्रोना की लहर की चपेट में आई और जिन का प्रोग्राम भी कैंसिल हो गया था इन्हीं में से एक जोड़ी है फजल अली और रिचा चड्डा की।

मुंबई और दिल्ली में फंक्शन होंगे। नई रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है कि कपल सितंबर में एक प्राइवेट सेरिमनी में शादी करेगा। शादी के दो फंक्शन होंगे, जिसमें पहला मुंबई और दूसरा फंक्शन दिल्ली में होगा। कपल की शादी में परिवार के लोग , रिश्तेदार और बेहद करीबी दोस्त भी शामिल होंगे। दोनों की शादी का हल्दी और मेहंदी का फंक्शन बहुत ही ग्रैंड होगा।

अली और रिचा की लव स्टोरी को वे इस प्रकार से बयां करतेहै कि अली और रिचा की मुलाकात 2012 में फुकरे के सेट पर हुई। रिपोर्ट के अनुसार रिचा ने ही अली को प्रपोज किया। अली ने रिचा के प्रपोजल का जवाब 3 महीने बाद दिया। दोनों ने अपनी रिलेशनशिप को 5 साल तक सीक्रेट रखा। दोनों ने अपने रिलेशन का ऑफिशियल विक्टोरिया और अब्दुल थे वर्ल्ड प्रीमियर में किया।
शादी का सोचते हैं तो करो ना बढ़ने लगता हैयह बात ऋचा चड्ढा
एक इंटरव्यू में रिचा से उनकी शादी के बारे में पूछा गया, तो इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा की जब भी हम शादी का प्लान करते हैं कोरोना केसेस और बढ़ जाते हैं। हमने 2020 में सादी का प्लान किया लेकिन तभी पेंडेमिक सा गया और सारा प्लान कैंसिल हो गया । इसके बाद2021 में सादी का प्लान किया और कोरोना की दूसरी लहर आ गईं