
2020 का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाली कीर्ति सुरेश जिन्होंने मोहंती जैसी सुप्रसिद्ध फिल्मों में काम कर भारत को एक नई दिशा दी वह अब शायद महेश बाबू के साथ किसी फिल्म में नजर आएगी जिस का गाना कुछ दिनों पहले ही यूट्यूब पर लांच कर दिया गया है।
ज़रूर पढ़ें:
पानी को भी पानी पानी कर रही है श्रीले शेटिया, क्यूट और हॉटनेस का बताया
कीर्ति सुरेश ने इस गाने में अपने जीवन में या अपने करियर में शायद पहली बार ही ऐसा हुआ होगा जब हॉटनेस दिखाने की कोशिश की है कीर्ति सुरेश ने इसमें वाइट कलर का हाफ ब्लाउज भी पहन रखा है जबकि इससे पहले किसी भी वीडियो में या किसी भी गाने में कीर्ति सुरेश को इतने कम कपड़ों में नहीं देखा गया था।
महेश बाबू के साथ आने वाली इस फिल्म में कीर्ति सुरेश ने काफी अच्छा रोल निभाया है ऐसा डायरेक्टर उसका मानना है और इसके साथ ही कीर्ति सुरेश के बारे में यह भी कहा जाता है कि जैसी एक्टिंग कीर्ति सुरेश को करने के लिए कहा जाए वह बिल्कुल वैसी ही कर सकती है।
कीर्ति सुरेश का यह सीन बाहर आते ही एक बार हड़कंप मच गई और सभी फैंस यह ट्रेलर देखने के लिए टूट पड़े।