Politics-बिल्किस बानो गैंगरेप आरोपी रिहा, जिनके खौफ से 20 घर बदले लेकिन न्याय के लिए लड़ाई जारी
रखीजब पूरा देश आजादी का 76 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा था उसी समय गुजरात में 15 अगस्त के दिन 11 आरोपियों को रिहा कर दिया गया था यह घटनाक्रम सन 2002 के गुजरात दंगों से संबंधित है इस बात का जिक्र करते हुए बिल्किस बानो के पति याकूब रसुल ने बताया कि 2002 गुजरात दंगों के समय मेरी पत्नी के साथ गैंगरेप, तथा मेरी 3 साल की बच्ची को पटक-पटक कर मार दिया था इसी के साथ उन्होंने मेरे परिवार के सात लोगों की हत्या की थी मुझे यह समझ नहीं आ रहा कि सरकार इतने बड़े आरोपियों को किस आधार पर रिहा कर रही है
घटनाक्रम 2002 के गुजरात दंगों का है जब बिल्किस बानो 5 माह की प्रेगनेंसी थी उस समय 11 आरोपियों ने उनके साथ गैंग रेप किया था यह सभी आरोपी 2004 से जेल में बंद थे इन्हें सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 2008 में उम्र कैद की सजा सुनाई थी लेकिन जब से उनके रिहाई की बात सामने आई है तब से पूरा परिवार खौफ में है
वे इस बात पर विश्वास भी नहीं कर सकते कि सरकार उन लोगों को रिहा कैसे कर सकती है जब इस बारे में उनसे पुछा गया तो वह कुछ नहीं बोल पा रहे है तथा पूरा परिवार खौफ में है कि उन्हें सजा दिलाने के लिए हमने 20 बार घरों को बदला था अगर वह जेल से रिहा होते हैं तो हमारा भविष्य क्या होगा यह हमें नहीं पता है अब हम कहां जाएंगे हमें सुरक्षा कौन देगा यह सभी सवाल है हमारे सरकार से
याकूब रसूल ने कहा कि सरकार ने उन लोगों को किस आधार पर छोडा़ हमें इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है तथा हम इसके बारे में ऑफिशियल जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं आगे हमें क्या करना है यह हम इस केस की पूर्ण जानकारी के बाद ही कुछ फैसला कर पाएंगे
2019 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें ₹50 लाख और एक सरकारी नौकरी देने का आदेश दिया गया था लेकिन याकूब बताते हैं कि हमें सरकार की ओर से कोई सहायता नहीं मिली सिर्फ मुआवजे की राशि मिली थी जो कोर्ट का आदेश थी

याकूब ने कहा कि 15 अगस्त के दिन पीएम मोदी लाल किले से महिलाओं के सम्मान की बात कर रहे थे उसी दिन उनके राज्य गुजरात में इस प्रकार के आरोपियों को रिहा किया जा रहा है जो कि महिलाओं के ऊपर अत्याचार के कारण उम्र कैद की सजा काट रहे थे तो मैं आप सभी लोगों से यह कहना चाहूंगा कि आप सभी लोगों उनसे सवाल करें उनसे पूछें कि आपका महिलाओं के प्रति सम्मान करने का तरीका यही है