सोशल मीडिया स्टार को कंगना रनौत के रियलिटी शो “लॉक अप” से बहुत फिल्म फेम मिला इस शो में कॉमेडीयन मुनव्वर फारुकी के साथ उनकी केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया हाल ही में अंजली विवादों में आ गई है उनके नाम से एक MMS सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस बारे में उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि हम लोगों की भी फैमिली होती है
Also Read: देखिए लुकअप कंटेंस्टेंट का यह लुक, जिंदगी के लिए रही है मजे…

कंगना रनौत के रियलिटी शो लोक अप से जबरदस्त धमाल मसाले वाली अंजलि अरोड़ा ने अभी हाल ही में एक अपना सॉन्ग “सैयां दिल में आना रे” रिलीज किया था इसके साथ ही उसका सोशल मीडिया पर MMS वायरल हो गया अंजनी ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वालो से पूछा कि आपको ऐसा करने से क्या मिलता है अगर आपके परिवार के किसी सदस्य का इस प्रकार का वीडियो वायरल होता है तब आपको कैसा लगता

Also Read: अंजली अरोड़ा /Anjali Arora ने छोड़ी सारी शर्म , दिखाए ऐसे सीन कि लोग बौखला उठे।
अभी हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया जब उनसे जब यह सवाल पूछा गया कि आप आज अपने इस वीडियो के बारे में अपने दोस्तों से क्या कहना चाहती है तो वह रो पड़ी है उन्होंने कहा कि मेरे साथ ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है मेरे साथ ऐसा कई बार हुआ है और मैं इन चीजों से लेकर बहुत ज्यादा परेशान हूं अंजलि के पिता भी उनकी खबरों को लेकर शिकायत कर चुके हैं