आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त यानी कि रक्षाबंधन के दिन रिलीज हुई थी। लेकिन रिलीज होने के साथ-साथ फिल्म मे कुछ ऐसा दिखाया गया है जिसके चलते हुए देश के काफी सारे नागरिक फिल्म का बायकॉट करने में लगे हुए हैं।
सोशल मीडिया पर इन दिनों बायकॉट लाल सिंह चड्ढा काफी तेजी से ट्रेंडिंग में चल रहा है। बताना चाहते हैं कि लाल सिंह चड्ढा एक सच्चे व्यक्ति पर आधारित कहानी है। लेकिन जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बॉलीवुड किसी भी फिल्म का रीमेक बनाने में पीछे नहीं हटता है।
इसी प्रकार का खेल लाल सिंह चड्ढा में भी देखने को मिल रहा है। खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि लाल सिंह चड्ढा अंग्रेजी फिल्म Forrest Gump का रीमेक है। ऐसे में कुछ लोग यह भी बोल रहे हैं कि आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा देखने से अच्छा है क्यों ना ओरिजिनल फिल्म को देखा जाए।
लेकिन फिल्म रिमेक होने का मामला कोई बड़ा मामला नहीं है क्योंकि लाल सिंह चड्ढा को लेकर जो बड़ा विवाद सामने आया है उसके बारे में आपको बताने वाले हैं। आमिर खान बॉलीवुड के वह कलाकार है जिनका कहना है कि शिवलिंग पर दूध चढ़ाना व्यर्थ है।
इससे अच्छा है कि किसी का पेट भरा जाए। वहीं दूसरी तरफ करीना कपूर का कहना है कि हम आपको फोर्स नहीं करते हैं कि आप हमारी पिक्चर देखने सिनेमाघरों में जाए। इससे पहले भी कई बार ऐसा देखने को मिला है कि आमिर खान ने बहुत बार हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया है।
दर्शकों का कहना है कि इनकी पिक्चर पर पैसे बर्बाद करने से अच्छा है कि किसी भूखे का पेट भरना या फिर गौशाला में दान करना है। लाल सिंह चड्ढा को लेकर जो नई खबर सामने आई है उसके तहत बताया जा रहा है कि आमिर खान फिल्म में पाकिस्तान आतंकवादी को बचाते हुए नजर आ रहे हैं।
लेकिन आपको बताना चाहते हैं कि असल फिल्म में लड़ाई के समय अपने सीनियर ऑफिसर को बचाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस प्रकार की बातें की जा रही है कि आमिर खान एक टेरेरिस्ट को लेकर इतनी ज्यादा सिंपति दिखा रहे हैं।
फिल्म में इतना बड़ा बदलाव किया गया है कि दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। लाल सिंह चड्ढा में साफ तौर पर दिखाया गया है कि कारगिल वार के दौरान एक टेररिस्ट को आमिर खान बचाते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन आपको बताना चाहते हैं कि Forrest Gump में ऐसा कुछ नहीं दर्शाया गया है।
फिल्म में हम देख सकते हैं कि आमिर खान जिस आतंकवादी को बचाते हुए नजर आ रहे हैं वह 5 बार नवाज पढ़ता है। आतंकवादी आमिर खान से पूछता है कि आप क्यों नहीं कुछ पढ़ते हैं। ऐसे में आमिर खान कहते हैं कि मेरी मां ने बताया था कि पूजा पाठ एक मलेरिया है।