Akasa Airline : हमारे देश को अगस्त महीने से ही एक नई एयरलाइंस मिलने वाली है। यह एयरलाइन 7 अगस्त से
अपनी भर सकती है। इस एयरलाइन में हमारे देश के बहुत ही प्रसिद्ध निवेशक राकेश झुनझुनवाला की भी हिस्सेदारी बतायी जा रही है। इसके साथ ही इनकी पहली फ्लाइट मुंबई से अहमदाबाद के मध्य उड़ने वाली है। कंपनी ने जानकारी दी है कि उनकी पहली फ्लाइट का नाम Aircraft Boeing 737 है।
Akasa Air का कहना है कि सात अगस्त से मुंबई-अहमदाबाद के रूट पर 28 साप्ताहिक उड़ानों का परिचालन शुरू किया जाएगा। इस फ्लाइट की बुकिंग अभी से ही शुरू कर दी गयी है, जिसे सभी ग्राहक ऑनलाइन खरीद सकते हैं। कंपनी को एक विमान की डिलीवरी मिल चुकी है, इसके साथ ही इस माह के अंत तक दूसरे विमान की भी डिलीवरी हो सकती है।
आकाश एयरलाइन्स के सह-संस्थापक तथा मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी प्रवीण अय्यर का कहना है कि, ‘‘मुंबई तथा अहमदाबाद के मध्य उड़ानों के साथ अपना पहले परिचालन प्रारम्भ कर रहे हैं। इसके साथ ही अपने नेटवर्क का विस्तार करते हुए हम चरणबद्ध तरीके से अन्य शहरों को भी इससे जोड़ते रहेंगे। पहले वर्ष इस एयरलाइन में दो फ्लाइट को जोड़ने का प्लान है।’’ इसके साथ ही आकाश एयरलाइन को सात जुलाई को ही DGCA Directorate General of Civil Aviation से हवाई परिचालक प्रमाणपत्र भी प्राप्त हो गया था।
आकासा एयर का कहना है कि इनके क्रू के सभी लोगों के लिए समुद्री कचरे से निकलने वाली बोतलों का प्रयोग करके एक विशेष प्रकार के कस्टम ट्राउजर तथा जैकेट का निर्माण किया गया है। आकासा का कहना है कि हम देश की पहली एयरलाइन हैं, जिसनें अपने क्रू के लोगों के लिए इस प्रकार का कस्टमाइज ड्रेस तैयार करवाया है। जिसमें उनके सभी प्रकार के आराम, डिज़ाइन तथा सहूलियत का विशेष ध्यान रखा गया है।
आकासा एयर के डिजाइनर कौन हैं?
आकासा एयर ने अपने क्रू मेंबर्स के लिए विशेष प्रकार से इस यूनिफॉर्म को डिजाइन करवाया है। इसके साथ हम आपको बताना चाहते हैं कि इनके क्रू मेंबर्स के डिजाइनर राजेश प्रताप सिंह हैं। इसके क्रू मेंबर भारतीय परंपरागत तरीके के बंद गला वाला कोट पहने हुए नजर आयेंगे इसके साथ ही क्रू मेंबर्स को लंबे समय तक आसानी से खड़े रहें, इसके लिए वनीला मून ने एक विशेष प्रकार के स्नीकर्स यानी कि जूतों को डिजाइन किया हैं।